दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अल्लू अर्जुन की धांसू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी ट्रेलर OUT, देखें - ala vaikunthapurramuloo hindi trailer

फिल्म को टीवी पर दिखाने से पहले इसका ट्रेलर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. यह फिल्म साल 2020 में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी और उस साल की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म साबित हुई थी.

allu arjun
अल्लू अर्जुन

By

Published : Jan 30, 2022, 3:10 PM IST

हैदराबाद : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हिंदी पट्टी के दर्शक बीते दो साल से फिल्म के हिंदी वर्जन का इंतजार कर रहे थे. फिल्म हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ही थी, लेकिन किसी कारणवश मेकर्स को पैर पीछे खींचने पड़े. मेकर्स ने हिंदी दर्शकों का दिल ना तोड़ते हुए फिल्म को टीवी पर दिखाने का फैसला लिया. अब यह फिल्म हिंदी में अगले महीने टीवी पर देखी जा सकेगी.

फिल्म को टीवी पर दिखाने से पहले इसका ट्रेलर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. यह फिल्म साल 2020 में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी और उस साल की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म साबित हुई थी.

अल्लू की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती है. इसका जीता-जागता और ताजा उदाहरण है फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1'.

फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों को हिंदी में टीवी पर 6 फरवरी की रात 8 बजे ढिचैंक चैनल पर देखने को मिलेगी. पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही थी, लेकिन फिल्म को इसका हिंदी रीमेक 'शहजादा' की वजह से रोक दिया गया.

'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक शहजादा में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में होंगे. यह फिल्म इस साल 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता भी अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैं.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss 15: सलमान खान नहीं हैं सिंगल, शहनाज गिल के सामने खुली 'भाई' की पोल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details