आलिया-रणबीर की शादी की खबरों को सोनी राजदान ने किया खारिज!... - आलिया भट्ट
कई वेब पोर्टल्स की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तरह रणबीर-आलिया लेक कोमो में शादी करने की योजना बना रहे हैं. आलिया की मां सोनी राजदान ने बुधवार को इन खबरों को बकवास बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि "यह अफवाह बिल्कुल आधारहीन है."
मुंबई : बॉलीवुड की गलियारों में इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के चर्चे जोरो पर हैं. एक तरफ जहां ये खबरे उठ रही हैं कि बॉलीवुड की जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तरह आलिया और रणबीर कपूर भी लेक कोमो में शादी करने की योजना बना रहे हैं. वहीं अब आलिया की मां सोनी राजदान ने बुधवार को इन खबरों को बकवास बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया.
जी हां!....सोनी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "यह अफवाह बिल्कुल आधारहीन है."
कई वेब पोर्टल्स की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आलिया और रणबीर अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच वक्त निकाल कर यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. आलिया के पास जहां तीन फिल्में हैं. वहीं रणबीर भी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
दोनों साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्र' में नजर आने वाले हैं. बीते साल सोनम कपूर की शादी के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था. वहीं, साल की शुरुआत में ऐसी अफवाह थी कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं.
अब इस बारे में सोनी ने कहा, "देखिए, यह उनके प्रशंसकों का प्यार है, जो उनके बारे में हर चीज जानना चाहते हैं. मैं आलिया की मां हूं. मैं अपनी बेटी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बिल्कुल भी बात करना नहीं चाहती. मैं चाहती हूं वो खुश रहे."
सोनी ने आगे कहा, "मां होने के नाते मैं उसे ज्ञान नहीं देना चाहती, क्योंकि मेरी आलिया काफी समझदार है."