दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया ने बताया अपने और रणबीर के रिश्ते को कैसे करती हैं हैंडल - रिश्ता

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस को बेहद पसंद है. दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर हैं इसके अलावा जब दोनों साथ में नज़र आते हैं तो काफी अच्छे लगते हैं.'

सौ.इंस्टाग्राम.

By

Published : Feb 9, 2019, 3:47 PM IST

ये तो सब जानते ही हैं की रणबीर कपूर पहले से ही आलिया के क्रश रह चुके हैं और अब वो उनके बॉयफ्रेंड बन गए हैं. लेकिन ये हर कोई जानना चाहता है की आलिया रणबीर और अपने रिश्ते को किस तरह से संभालती हैं.

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने और रणबीर के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं. आलिया ने साफ कहा है की वो एक पजेसिव गर्लफ्रेंड नहीं हैं और अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देती हैं.

सौ.इंस्टाग्राम.


आलिया ने कहा, "मैं ऐसी गर्लफ्रेंड हूं जो अपने पार्टनर को स्पेस देने में भरोसा करती है. क्योंकी मेरी परवरिश एक ऐसे परिवार में हुई है जहां हम एक दूसरे को स्पेस देते आए हैं. हमे एक दूसरे पर भरोसा है और इसी भरोसे और विश्वास की उम्मीद हम सामने वाले हैं करते हैं."


आलिया-रणबीर पहली बार अयान मुर्खजी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नज़र आने वाले हैं. रणबीर के साथ काम करने को लेकर आलिया ने कहा, "रणबीर एक बहुत ही कमाल के एक्टर हैं. वो सेट पर जब काम करते हैं तो कहीं और ध्यान नहीं देते सिर्फ काम और अपनी एक्टिंग पर ध्यान फोकस रखते हैं."


सिर्फ यही नहीं आलिया ने ये भी बताया की सेट पर रणबीर की एक्टिंग देख वो कई बार अपने डायलॉग भूल जाया करती थीं.


आलिया ने कहा, "मैं हमेशा अपने डायलॉग याद रखती हूं. अपने सीन करते वक्त मैं कभी अपनी लाइन्स नहीं भूलती थी लेकिन रणबीर की एक्टिंग देख मैं कई बार अपने डायलॉग्स भूली हूं. क्योंकी जितनी आसानी और प्यार से रणबीर एक्टिंग करते हैं वो कमाल है. उनकी आखें दुनिया की सबसे मासूम और खास आखें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details