दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कपिल ने आलिया से पूछा "गुलु गुलू" का मतलब....कुछ यूं मिला बिंदास जवाब - आलिया भट्ट

कपिल शर्मा शो में इस शनिवार रात अपकमिंग फिल्म गली बॉय की स्टार कास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शिरकत करेंगे. इस दौरान कपिल आलिया से पूछते नजर आएंगे कि "गुलु गुलु क्या होता है?"

सौ.ट्वीटर.

By

Published : Feb 9, 2019, 9:36 PM IST

हैदराबाद : कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फनी बॉय कपिल शर्मा के शो में गली बॉय रणवीर सिंह अपनी को स्टार आलिया भट्ट के साथ इस शनिवार रात को शो में शिरकत करेंगे. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

सौ.ट्वीटर.


इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म के पॉपुलर गाने अपना टाइम आएगा पर डांस किया और दर्शकों को जमकर एंटरनेट किया. बता दें कि शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा आलिया से पूछते हैं- "गुलु गुलु क्या होता है?" इसी दौरान रणवीर उन्हें जवाब देते हैं- "तुझे नहीं पता आशिक आवारा." इसके बाद आलिया कहती हैं- "मेरे साथ कोई गुलु-गुलु करेगा तो थोप दूंगी न उसको."


बता दें कि रणवीर-आलिया गली बॉय का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं. रणवीर अपनी हर फिल्म में अपने रोल पर कड़ी मेहनत करते हैं. रणवीर पहली बार रैपर बनकर खुद गाना गाते नजर आ रहे हैं तो लाजमी है कि इस रोल के लिए भी उन्होंने स्पेशल ट्रेन‍िंग ली है.


र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ज‍िन मशहूर रैपर ड‍िवाइन की लाइफ से प्रेर‍ित होकर फिल्म बन रही है. उसके साथ रणवीर ने 10 महीनों तक रैप सॉन्ग गाने की ट्रेन‍िंग ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details