मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा देश दुखी है. अभिनेता का यूं बिना कुछ कहे चले जाना हर किसी के मन में लगातार सवाल पैदा कर रहा है.
सुशांत के फैंस सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई और हिस्सों में लोग सुशांत को खोने से गम में हैं.
इसी बीच हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली ज़फ़र ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उन्हें याद किया है.
अली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'थैंक्यू इस फोटो को शेयर करने के लिए शबीना. मुझे ये रात अच्छे तरीके से याद है. वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे शालीन और बेहतरीन इंसान थे. वो जिंदगी से भरपूर इंसान थे और वे हमेशा मुस्कुराते रहते थे. अब भी मैं उनकी मौत से उबर नहीं पा रहा हूं.'
बता दें इस तस्वीर में अली ज़फ़र और सुशांत सिंह राजपूत के साथ सुशांत की बेस्ट फ्रेंड रोहिनी अय्यर को भी देखा जा सकता है. रोहिनी ने भी सुशांत के निधन पर उनके साथ तस्वीरें शेयर कर दुख जताया था. इसके अलावा इस तस्वीर में शबीना भी नजर आ रही हैं.
पढ़ें : सुशांत के निधन पर उनकी एक्स मैनेजर रोहिनी अय्यर ने लिखा इमोशनल नोट, बताई कुछ खास बातें
गौरतलब हो सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही हैं. साथ ही उनके करीबी लोगों से पूछताछ भी कर रही हैं.
बात करें अली ज़फ़र के वर्कफ्रंट की तो, उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'किल दिल', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन,' 'चश्मे बद्दूर', 'डियर जिंदगी', 'तेरे बिन लादेन', 'टोटल सियापा' और 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क' शामिल हैं.