हैदराबाद :अभिनेता अली फजल के नाना का निधन हो गया है. अभिनेता ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने नाना की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक नोट भी पोस्ट किया.
अभिनेता ने बताया कि उनकी मां के निधन के एक साल के भीतर ही उनके नाना भी गुजर गएं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता के गैरमौजूदगी में उनके नाना ने उन्हें पिता जैसा प्यार और दुलार दिया.
पढ़ें : अली फजल की मां का निधन, अभिनेता ने टवीट कर दी जानकारी
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाना के तस्वीरेों के साथ कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने मुझे पिता का प्यार दिया. मुझे अपने पास रखा जब मेरे माता-पिता अलग-अलग अपनी जिंदगी जी रहे थे. जब मेरे पिता कहीं मिडिलईस्ट में थे, तब नाना ही थे, जिन्होंने मुझे प्यार दिया, नानी के साथ. लंबी कहानी शॉर्ट में. उनका रात को निधन हो गया. उनकी बेटी और मेरी मां के जाने के एक साल से भी कम वक्त में. मुझे लगता है, यही उनकी इच्छा थी. इस देश में कई लोग तकलीफ का सामना कर रहे हैं तो हम भी कर सकते है. लेकिन मैं टूट गया हूं. उन्हें विदाई देते समय मैंने अपने अंदर का का एक हिस्सा खो दिया.
अली ने आगे लिखा कि उनके नाना चाहते थे कि उनके अंतिम संस्कार पर कोई जोक सुनाया जाए. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए अभिनेता ने अपने नाना के कब्र पर एक छोटी सी चिट्ठी छोड़ दी.