दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 के बाद दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन देखने का इंतजार है : अली फजल - अली फजल ने कहा कि कोविड-19 के बाद दुनिया बहुत बदली होगी

कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया की हालत खराब है. ऐसे में सभी लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता अली फजल ने कहा कि वह इस महामारी से उभरने के बाद होने वाले बदलाव को देखने का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं.

Ali fazal says cinema is richer in a transformed society
कोविड-19 के बाद दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन देखने का इंतजार है : अली फजल

By

Published : May 12, 2020, 12:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अली फजल को इस चुनौतीपूर्ण घड़ी के बीतने का इंतजार है क्योंकि उनका मानना है कि कोविड-19 के बाद समाज एक ऐसे बदलाव के दौर से गुजरेगा, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा होगा और यह वर्ल्ड सिनेमा में कहानीकारों के लिए एक रोचकपूर्ण दौर होगा.

अली ने आईएएनएस को बताया, "मेरे ख्याल से यह वह समय है, जब कई लेखक अपने घरों में बैठे हैं और उनके दिमाग में कई सारी कहानियां बन रही हैं, तो आगामी दो या तीन सालों में सिनेमा में हमें कई दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी. करीब से देखने पर हम पाएंगे कि पिछले साल दिसंबर से हमारे समाज में राजनीति व आर्थिक रूप से काफी कुछ हुआ है और अब यह वैश्विक महामारी.

एक समाज के तौर पर हम बदलाव से होकर गुजर रहे हैं और यह जारी रहेगा. चूंकि सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है, तो आने वाले समय में यह भी काफी भिन्न होगा. हमारी फिल्मों में स्वर्णयुग पचास व साठ के दशक में आया था क्योंकि आजादी के बाद हमारा देश एक काफी बड़े परिवर्तन में से होकर गुजरा. कोविड-19 के बाद दुनिया में एक और परिवर्तन दिखाई देगा, तो मैं इस बदलाव के आने और इसे हम किस तरह से आत्मसात करते हैं, इसे देखने का इंतजार कर रहा हूं."

अली आगे कहते हैं, "आपको पता ही है कि हम अपने इतिहास को कला - सिनेमा, साहित्य, फैशन, चित्रकारी इत्यादि के माध्यम से जानते हैं. यह कुछ ऐसे माध्यम हैं, जो समाज को प्रतिबिंबित करते हैं और समाज में जो कुछ भी होता आया है, हमें इनमें इसकी झलक मिलती है. किसी समाज के बारे में हम वहां व किसी विशेष दौर की फिल्मों को देखकर जान सकते हैं."

पढ़ें- उर्वशी ने कोरोना से बचाव के लिए डोनेट किए 5 करोड़

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details