मुंबईः अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि मोस्ट लव्ड फिल्म 'दिल चाहता है' का सीक्वल काफी फन होगा जब फिल्म के लीड स्टार्स-आमिर खान, सैफ अली खान और वह खुद- 50 प्लस होंगे.
50 साल बाद भी 'दिल चाहता है' फन! - trailer launch
'दिल चाहता है' को हाल ही में रिलीज हुए पूरे 18 साल हो गए हैं. फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक अक्षय खन्ना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल चाहता है के सीक्वेल को लेकर अपनी अनोखी ख्वाहिश जाहिर की. जानिए क्या कहा अक्षय ने...
दोस्ती के ऊपर बनी फिल्मों में से एक रिमार्केबल फिल्म फरहान अख्तर की 'दिल चाहता है' ने हाल ही में अपने 18 साल पूरे कर लिए है.
पढ़ें- 'सेक्शन 375' ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रिचा ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट को लेकर कही ये बात...
जब पूछा गया कि फिल्म के कैरेक्टर्स आज क्या कर रहे होंगे, तो इस पर अक्षय ने रिपोर्ट्स को बताया, "मैंने हमेशा फरहान को कहा है कि हम सबके 50 प्लस होने का इंतेजार करो और फिर 'दिल चाहता है 2' बनाओ...
...फिर मजा आएगा, इसमें कोई मजा नहीं अगर तुम 10-15 साल बाद बनाओगे. तो अब आमिर 50 प्लस हैं, सैफ जल्दी होने वाले हैं और मैं थोड़ा टाइम लुंगा फिर देखेंगे."