दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

50 साल बाद भी 'दिल चाहता है' फन! - trailer launch

'दिल चाहता है' को हाल ही में रिलीज हुए पूरे 18 साल हो गए हैं. फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक अक्षय खन्ना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल चाहता है के सीक्वेल को लेकर अपनी अनोखी ख्वाहिश जाहिर की. जानिए क्या कहा अक्षय ने...

dch

By

Published : Aug 14, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:26 PM IST

मुंबईः अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि मोस्ट लव्ड फिल्म 'दिल चाहता है' का सीक्वल काफी फन होगा जब फिल्म के लीड स्टार्स-आमिर खान, सैफ अली खान और वह खुद- 50 प्लस होंगे.


दोस्ती के ऊपर बनी फिल्मों में से एक रिमार्केबल फिल्म फरहान अख्तर की 'दिल चाहता है' ने हाल ही में अपने 18 साल पूरे कर लिए है.

पढ़ें- 'सेक्शन 375' ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रिचा ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट को लेकर कही ये बात...

जब पूछा गया कि फिल्म के कैरेक्टर्स आज क्या कर रहे होंगे, तो इस पर अक्षय ने रिपोर्ट्स को बताया, "मैंने हमेशा फरहान को कहा है कि हम सबके 50 प्लस होने का इंतेजार करो और फिर 'दिल चाहता है 2' बनाओ...

...फिर मजा आएगा, इसमें कोई मजा नहीं अगर तुम 10-15 साल बाद बनाओगे. तो अब आमिर 50 प्लस हैं, सैफ जल्दी होने वाले हैं और मैं थोड़ा टाइम लुंगा फिर देखेंगे."

akshaye making fun on dil chahta hai 2
अक्षय जो इस समय 44 साल के हैं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह बात कही.अजय बहल द्वारा डायरेक्टेड कोर्टरूम ड्रामा 'सेक्शन 375' एक रेप केस के ईर्द-गिर्द घूमती है जिसमें अभिनेता वकील का किरदार कर रहे हैं जो आरोपी को डिफेंड करते हैं.फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय बोले, "मैंने फिल्म की क्योंकि मैं अजय की राइटिंग से इम्प्रेस और इंस्पायर्ड हुआ. मैंने काफी समय से इस तरह की राइटिंग नहीं देखी. यह काफी मेच्योर और गहरी है. जब आप फिल्म देखेंगे तो मुझे पूरा यकीन है कि आप पहचान लेंगे कि डायरेक्टर ने फिल्म काफी मेच्योरिटी के साथ बनाई है."फिल्म में ऋचा चड्ढा भी लीड में हैं. फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details