अक्षय के हमशक्ल ने इस अंदाज में की एक्टर की तारीफ - अक्षय कुमार हमशक्ल विकल्प मेहता
अक्षय कुमार की दिखने वाले और उनकी नकल करने विकल्प मेहता का कहना है कि एक्टर ने उन्हें उनकी नकल करने को लेकर कभी हतोत्साहित नहीं किया.
मुंबई: 'हाउसफुल 4' के सुपरहिट गाने 'शैतान का साला' को रीक्रिएट करने के लिए अक्षय कुमार के हमशक्ल (समान दिखने वाले) विकल्प मेहता ने अपने यूट्यूब चैनल पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं.
विकल्म ने कहा कि 53 वर्षीय सुपरस्टार ने उन्हें उनकी नकल करने को लेकर कभी हतोत्साहित नहीं किया.
विकल्म ने मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं पिछले 10 सालों से अक्षय जी की नकल कर रहा हूं और मैं उनका हमेशा से बहुत बड़ा फैन रहा हूं. हम सभी जानते हैं कि वह सुपरस्टार हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं. ऐसी कई मशहूर हस्तियां हैं, जो अपनी नकल करने वालों को प्रमोट नहीं करते, लेकिन अक्षय जी हमेशा सपोर्टिव रहे."
विकल्प ने कहा, "मैं अक्षय जी से 10 से 12 मौकों पर मिला हूं, और जब भी वह मिलते हैं मेरे साथ मधुर तरीके से बातचीत करते हैं. इसलिए मेरे मन में उसके लिए बहुत सम्मान है."
विकास को हाल ही में अक्षय और 'हाउसफुल 4' के कलाकारों के साथ बातचीत करने का मौका मिला. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले, मुझे स्टार प्लस चैनल के आगामी शो 'ये दीवाली अपनो वाली' के लिए अक्षय और 'हाउसफुल 4' की टीम के साथ काम करने का अवसर मिला, जहां मैंने 'हाउसफुल 4' की पूरी कास्ट के साथ दिवाली मनाई. हमने शो की शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा किया."