दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार की झोली में गिरी फिल्म 'कैप्सूल गिल', 65 बच्चों की जान बचाने वाले इस शख्स का करेंगे किरदार - 65 बच्चों की जान बचाने वाले शख्स पर फिल्म

अक्षय कुमार के हाथ अब फिल्म 'कैप्सूल गिल' लगी है. फिल्म में उस शख्स का किरदार निभाएंगे, जिसने 65 बच्चों की जान बचाई थी.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Mar 24, 2022, 2:55 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार की झोली में एक और फिल्म आ गिरी है. अक्षय कुमार के पास पहले ही 10 से ज्यादा फिल्में पाइपलाइन में हैं. अब अक्षय कुमार को लेकर खबर आई है कि उनका नाम एक 'कैप्सूल गिल' नामक फिल्म से जुड़ गया है. जी हां, आपने सही सुना. इस फिल्म में अक्षय कुमार, जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते आएंगे. जसवंत गिल एक चर्चित इंजीनियर हैं, जिन्होंने 65 बच्चों की जान बचाई थी. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

फिल्म में अक्षय कुमार चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले करेंगे. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.

किस सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म?

बता दें, जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर थे. पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर जाने से करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे. ऐसे में बच्चों की जान पर बन आई थी. उस वक्त कंपनी से बतौर इंजीनियर जुड़े जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथ इन सभी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला था. अक्षय कुमार इसी रोल को अब पर्दे पर उतारने वाले हैं.

बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडे' धड़ाम

बता दें, होली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हुई थी, जो पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई है. वहीं, 11 मार्च से सिनेमाघरों में चल रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के आगे 'बच्चन पांडे' का भौकाल ठंडा पड़ गया है.

जहां, 'द कश्मीर फाइल्स' ने 13 दिनों में 200 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है, वहीं, बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर चिल्लर बटोरने में लगी है. फिल्म की कमाई 50 करोड़ के करीब है.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' ने कमा लिए 200 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details