मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार उन पहले कुछ स्टार्स में से हैं जो कोविड-19 संकट के बीच शूटिंग करने वाले हैं. महाराष्ट्र सरकार ने नॉन-कंटेनमेंट जोन्स में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग की इजाजत दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग लंदन में करने पर विचार कर रहे हैं.
जहां निर्देशक और निर्माता सरकारी निर्देशों के बीच अपने बाकी बचे हुए प्रोजेक्ट्स पर दोबारा काम शुरु करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं, अक्षय और उनकी टीम अपने प्लान के साथ तैयार है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, जाहिर तौर पर अक्षय जुलाई में फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे, जिसे रणजीत तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. इस पीरियड-थ्रिलर फिल्म को निखिल आडवाणी और वाशु भगनानी मिलकर निर्मित करने वाले हैं.
अक्षय कुमार की बात करें, तो अभिनेता ने हाल ही में रिलीज हुई इस साल की फोर्ब्स 100 हाइयेस्ट पेड सेलेब्स की लिस्ट में जगह बनाई है. लगभग 48. 5 मिलियन डॉलर्स की सालाना कमाई के साथ उनकी रैंक 52 है और वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय स्टार हैं.
akshay kumar in forbes highest paid celebs 2020 list
हालांकि पिछले साल से इस साल उनकी रैंक में गिरावट आई है लेकिन उन्होंने एंजेलिना जोली, विल स्मिथ, कैटी पेरी और लेडी गागा जैसे हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया है.
पढ़ें- फोर्ब्स हाइयेस्ट-पेड सेलिब्रिटीज 2020 : लिस्ट में अक्षय कुमार हैं इकलौते भारतीय स्टार
बता दें कि अक्षय की ब्लॉकबस्टर 'गुड न्यूज' 11 जून को दुबई में रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ आने वाले समय में वह 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं.