मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म सीरीज 'हाउसफुल' के चौथे पार्ट के मेकर्स ने फिल्म से अक्षय कुमार के कैरेक्टर्स बाला और हैरी का लुक रिलीज किया है.
'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का - अक्षय कुमार का डबल रोल लुक
मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म सीरीज के चौथे पार्ट 'हाउसफुल 4' से लीड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार का डबल रोल लुक रिलीज हुआ है.
मेकर्स ने अक्षय का शानदार लुक बुधवार को रिलीज किया, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक शेयर किया.
क्रिटिक ने लुक शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार हुआ खत्म... अक्षय कुमार बाला और हैरी के रूप में #हाउसफुल4 के पहले लुक पोस्टर्स चेक कीजिए... फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्टेड... साजिद नडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस्ड... फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा को-प्रोड्यूस्ड.'
फर्स्ट लुक पोस्टर्स में अक्षय के डबल रोल कैरेक्टर्स बाला और हैरी का लुक सामने आया है. वॉरियर मोड में नजर आ रहे बाला के लिए मेकर्स ने टैगलाइन दी है, 'बाला शैतान का साला.'