दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का - अक्षय कुमार का डबल रोल लुक

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म सीरीज के चौथे पार्ट 'हाउसफुल 4' से लीड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार का डबल रोल लुक रिलीज हुआ है.

akshay

By

Published : Sep 25, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:17 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म सीरीज 'हाउसफुल' के चौथे पार्ट के मेकर्स ने फिल्म से अक्षय कुमार के कैरेक्टर्स बाला और हैरी का लुक रिलीज किया है.


मेकर्स ने अक्षय का शानदार लुक बुधवार को रिलीज किया, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक शेयर किया.

क्रिटिक ने लुक शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार हुआ खत्म... अक्षय कुमार बाला और हैरी के रूप में #हाउसफुल4 के पहले लुक पोस्टर्स चेक कीजिए... फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्टेड... साजिद नडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस्ड... फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा को-प्रोड्यूस्ड.'

फर्स्ट लुक पोस्टर्स में अक्षय के डबल रोल कैरेक्टर्स बाला और हैरी का लुक सामने आया है. वॉरियर मोड में नजर आ रहे बाला के लिए मेकर्स ने टैगलाइन दी है, 'बाला शैतान का साला.'

पढ़ें- 'हाउसफुल 4' के पोस्टरों की होगी बौछार : अक्षय कुमार

टैगलाइन ही इस कैरेक्टर की शैतानी खुराफात के बारे में बता रहा है.पहले पोस्टर में पुराने जमाने का योद्धा बाला कमान में तीर चढ़ाए निशाना साधे हुआ है, उसके सिर पर बाल नहीं है, बड़ी मूछें और चेहरे पर शैतानी हंसी कैरेक्टर की टैगलाइन के साथ पर्फेक्ट मैच करते हैं.दूसरे पोस्टर में बाला एक फुल लेंथ फोटो फ्रेम में तलवार लिए खड़ा है, और फ्रेम से बाहर मॉर्डन बॉय हैरी(अक्षय कुमार) है, बाला अपने हाथों से उसे हटाकर खुद मेन फ्रेम में आने की कोशिश कर रहा है.अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार के दो रूप एक इतिहास का बाला और मॉर्डन डे हैरी दर्शकों को हंसा-हंसा कर पागल कर देने वाले हैं यह पोस्टर से ही पता लग रहा है.फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने, साजिद नडियाडवाला और फॉक्स-स्टार स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की जा रही फिल्म की कास्ट में खिलाड़ी कुमार के अलावा कृति सनोन, जोहा रहमान, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, कृति खरबंदा, बोमन ईरानी, रितेश देशमुख, राना दग्गुबाती, नाना पाटेकर और जॉनी लिवर भी शामिल हैं.मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details