दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय ने साजिद के लिए कही यह बात...जानिए क्या? - akshay kumar decision about sajid

साजिद ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद पिछले साल अक्टूबर में 'हाउसफुल 4' के निर्देशन का काम छोड़ दिया था. सलोनी चोपड़ा सहित तीन महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिस पर अक्षय ने कहा वह इन आरोपों से बरी हो जाते हैं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं.

Courtesy: Etv bharat portal

By

Published : Sep 27, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:33 AM IST

मुंबई:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन अक्षय कुमार का कहना है कि साजिद खान अगर मीटू के आरोप से बरी हो जाते हैं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं. साजिद ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद पिछले साल अक्टूबर में 'हाउसफुल 4' के निर्देशन का काम छोड़ दिया था. उसके बाद फरहाद समजी इस फिल्म का निर्देशन पूरा किया. जिसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया था.

पढ़ें: 'हाउसफुल 4' ट्रेलर आउट: डबल रोल के साथ लगा कॉमेडी का तड़का

अक्षय ने 'हाउसफुल 4' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'साजिद ने 60 प्रतिशत फिल्म का निर्देशन किया है. लेकिन (उन्हें श्रेय नहीं देने का) फैसला स्टूडियो का है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि, 'मी टू अभियान शुरू होने के बाद काफी बदलाव हुए हैं.मैं हर प्रोडक्शन कंपनी को जानता हूं, जैसे कि साजिद नाडियाडवाला की कंपनी, अब ऐसे मामलों से निपटने के लिए सेट पर अधिकारी हैं. वह सुनिश्चित करते हैं कि कुछ भी गलत न हो. अब बहुत सारी सुरक्षा है और हम नहीं चाहते कि दुर्व्यवहार हो.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में साजिद के साथ फिर से सहयोग करेंगे, अक्षय ने कहा कि यदि हर चीज से बरी हो जाते हैं. मुझे नहीं मालूम है कि दरअसल हुआ क्या था. अगर वह बरी हो जाते हैं तो मैं निश्चित ही उनके साथ काम करुंगा. 'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी हैं. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेंगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details