दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज - अक्षय कुमार का डेब्यू म्यूजिक वीडियो

बॉलीवुड हिट मशीन अक्षय कुमार जल्द ही म्यूजिक वीडियो में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. अक्षय ने अपने अपकमिंग रोमांटिक ट्रैक 'फिलहाल' का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

akshay kumar debut music video filhall first look poster out

By

Published : Nov 5, 2019, 8:35 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्में देने वाले हिट मशीन अक्षय कुमार अब म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पहले डेब्यू म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है.

अपकमिंग रोमांटिक ट्रैक में खिलाड़ी कुमार के साथ अभिनेत्री कृति सनोन की बहन नुपुर भी नजर आएंगी.

पंजाबी सिंगर बी प्राक की शानदार आवाज में बने इस रोमांटिक ट्रैक में इस नई जोड़ी के बीच लव कैमेस्ट्री नजर आएगी. गाने को डायरेक्ट किया है अरविंदर खैरा ने और इसमें पंजाबी एक्टर एमी व्रिक भी नजर आने वाले हैं.

शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार और नुपुर के बीच सिजलिंग कैमेस्ट्री देखी जा सकती है और दोनों एक्टर्स एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं. शर्माती हुई नुपुर नीचे की ओर देख रहीं हैं और अक्षय कुमार उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं.

पढ़ें- बॉलीवुड लवर्स के लिए 2020 की ईद होगी खास, टकराएंगे अक्षय-सलमान

मिशन मंगल स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल को छुने वाली लव स्टोरी का साक्षी बनिए, मेरे पहले म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर.'

अक्की के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो अक्षय की हाल ही में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details