दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

खिलाड़ी कुमार नहीं हैं 100 पाउंड भी छोड़ने को तैयार! - housefull 4

हाल ही में 'फॉर्ब्स' के सार्वाधिक कमाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार का एक फनी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खिलाड़ी कुमार 100 पाउंड कमाने की होड़ में पोल पर लटके नजर आ रहे हैं.

akki

By

Published : Jul 17, 2019, 12:49 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहलाने वाले अक्षय कुमार फिलहाल अपने परिवार के साथ फैमली हॉलिडे पर हैं. इस दौरान अक्षय कुमार ने एक चैलेंज लिया, जिसका विनिंग अमाउंट '100 पाउंड' था. अक्षय की पत्नी और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने इसका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

पढ़ें- 'मिशन मंगल' : अक्षय ने शेयर किया नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर


'मिसेज फनीबोन्स' टविंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाड़ी कुमार को जल्दी पैसा कमाने के लिए रोड के किनारे एक पोल पर लटका हुआ देखा जा सकता है.

अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'यहां भी लटके हुए हैं! फोर्ब्स की लिस्ट में आने से भी खुश नहीं है- ये यहां भी जल्दी से 100 पाउंड कमाना चाहता है.. #गूफिंग अराउंड.'


'खिलाड़ी कुमार' हाल ही में फॉर्ब्स की 'वर्ल्ड सर्वाधिक पेड सेलेब्रिटीज 2019' की लिस्ट में शुमार होकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हैं.

वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो कि इसरो वैज्ञानिकों पर बेस्ड है. ये उन वैज्ञानिकों कि कहानी है, जिन्होंने मार्स मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके अलावा अभिनेता 'सूर्यवंशी', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' में नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details