मुंबई : अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर और सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड हस्तियों ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. इन सेलेब्स ने लोगों से भारत के खिलाफ चल रहे प्रोपागैंडा के झांसे मे नहीं आने का आग्रह किया है.
बता दें कि रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सेलेब्स ने इस मुद्दे के बारे में विदेश मंत्रालय के एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए लिखा कि इस मुद्दे का हल निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
अक्षय ने ट्वीट किया,' किसान हमारे देश का बहुत अहम हिस्सा हैं. उनकी समस्याओं को हल करने की जो कोशिश की जा रही है वह सबके सामने है. इस सौहार्दपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करें, ना कि उनका ध्यान दें जो कि मतभेद करवाने की कोशिश कर रहे हैं.'