दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय ने 'मैदान' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग की खत्म, कोलकाता में होगी अगले शेड्यूल की शूटिंग - singham

अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में अपने आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल को समाप्त कर लिया है. अब अगले शेड्यूल की शूटिंग 3 नवंबर से कोलकाता में होगी.

Courtesy: ANI

By

Published : Oct 11, 2019, 9:54 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल को समाप्त कर लिया है. उन्होंने सितंबर में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया और 3 नवंबर से कोलकाता में एक दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अजय देवगन की अगली फिल्म 'मैदान', स्पोर्ट फुटबाल पर आधारित...मुंबई में अपना दूसरा शेड्यूल समाप्त कर लिया है...अगला शेड्यूल कोलकाता में नवम्बर से...को-स्टार कीर्ति सुरेश ... अमित रविन्द्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है.'

पढ़ें: 'मैदान' का पोस्टर रिलीज, फुटबॉल फील्ड पर आधारित है फिल्म

'सिंघम' अभिनेता के अलावा, फिल्म में गजराज राव के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता कीर्ति सुरेश भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन 'बधाई हो' फेम फिल्मकार अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं, जबकि बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता निर्माता हैं. कुछ समय पहले, अजय ने फिल्म के पोस्टर को साझा किया था जो एक ग्लोब के आकार में एक विशाल फुटबॉल दिखाता है और 1952-1962 से वर्णित 'भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग' लिखा गया है. पोस्टर में मैच के साथ जाम से भरे स्टेडियम की झलक भी दी गई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय को आखिरी बार 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था. अब आगे वह 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखाई देंगे, जहां वह स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के कैरेक्टर को प्ले करेंगे, जो 1971 के युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के प्रभारी थे, जो पाकिस्तान से भारी बमबारी का सामना करने के बावजूद शुरु रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details