दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने रतलाम में खोला देश का पहला थीमेटिक मल्टीप्लेक्स - NY Cinemas

अजय देवगन ने अपने व्‍यावसायिक उपक्रम एनवाई सिनेमा के तहत, रतलाम में एक थीमेटिक मल्टीप्लेक्स शुरू किया है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण रेलवे से प्रेरित इंटीरियर है.

railways themed multiplex

By

Published : Jul 5, 2019, 10:10 AM IST

रतलाम: अभिनेता अजय देवगन के व्‍यावसायिक उपक्रम, एनवाई सिनेमाज, ने मध्‍य भारत के उभरते शहरों में से एक रतलाम में अपना पहला थीमेटिक मल्टीप्लेक्स शुरू किया.

इस बारे में अजय देवगन ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा के माध्यम से इस रतलाम मल्टीप्लेक्स को देश के प्रतिष्ठित रेलवे नेटवर्क के लिए समर्पित कर रहे हैं. उन्नत तकनीकी समाधानों द्वारा संचालित एक विशेष अवधारणा के साथ फिल्म देखने के इस थीमेटिक अनुभव को अपने दर्शकों के लिए पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।”

इस 2-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में 460 सीटों की क्षमता वाली एक स्क्रीन है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण रेलवे से प्रेरित इंटीरियर है.

एनवाई सिनेमा के सीईओ राजीव शर्मा ने बताया, “दर्शकों की सभी जरूरतों को पूरा करने वाले इस थीमेटिक मल्टीप्लेक्स को प्रस्तुत करने पर हमें गर्व है.

एनवाई सिनेमाज एक मल्टीप्लेक्स श्रृंखला है. जिसका उद्देश्य भारत भर में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा अनुभव प्रदान करना है.

एनवाई सिनेमाज के स्‍क्रीन का संचालन वर्तमान में भुज, गुरुग्राम, हापुड़, गाजीपुर, रायबरेली और सुरेंद्रनगर में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details