हैदराबाद : कोरोना से संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर अक्षय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना से संक्रमित होने से पहले अभिनेता अपनी आगामी फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे. खबरों के अनुसार अक्षय के अलावा फिल्म से जुड़े 45 क्रू मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने के पांच दिन बाद अक्षय कोरोना के संक्रमण में आ गएं. खबरों के अनुसार लगभग 100 क्रू मेंबर 5 अप्रैल से मड आइलैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो 40 जूनियर आर्टिस्ट कोविड पॉजिटिव निकले.
पढ़ें : रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार