दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का निधन - कोलकाता

दिग्गज रंगमंच कलाकार और बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता का 71 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया.

अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता
अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता

By

Published : Jun 16, 2021, 3:56 PM IST

कोलकाता : दिग्गज रंगमंच कलाकार और बंगाली अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता (Actress Swatilekha Sengupta) का 71 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया.

पढ़ें -रामायण के मशहूर अभिनेता चंद्रशेखर का निधन

अभिनेत्री स्वातिलेखा निर्देशक रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता की पत्नी थीं. हालांकि उन्हें थिएटर में किए गए काम के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने 1985 में सत्यजीत रे की फिल्म 'घरे बैरे' में मुख्य महिला नायिका की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा स्वातिलेखा ने चौरंगा और बेला जैसी फिल्मों में भी काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details