दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

समीरा रेड्डी के घर आई नन्ही परी - bollywood

'दे दना दन' स्टारर समीरा रेड्डी एक प्यारी सी लिटिल एंजल की मां बन गई हैं. एक नन्ही परी की मां बनने के बाद बेहद खुश अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडीया पर इस खुशखबरी को अनाउंस किया.

actress sameera reddy welcomes her little angel

By

Published : Jul 13, 2019, 1:21 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस समीरा रेड्डी के घर में खुशियों का माहौल है. अभिनेत्री एक प्यारी सी लिटिल एंजल की "मां" बनी हैं. समीरा ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर किया. समीरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा इस खुशखबरी को अपने फैंस और वेल विशर्स के साथ साझा किया. अपनी बेइंतेहा खुशी को शेयर करते हुए समीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "हमारी लिटिल एंजल आज सुबह आई?? माई बेबी गर्ल!! ढ़ेर सारी ब्लैसिंग्स और प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. #ब्लैस्ड."

34 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में फोटोज की एक सीरीज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी, जिसमें उनकी 'बेबी-बंप' की तस्वीरें थीं. अपने अंडरवाटर फोटोशूट को शेयर करने को लेकर एक्साइटेड समीरा ने महिलाओं को अपने बॉडीज से प्यार करना सिखाने के लिए अपने "इंपर्फेक्टली परफेक्टर" कैंपेन के जरिए एक और कदम आगे बढ़ाया.

उन्होंने एक दिन पहले एक मोनोक्रोम पिक्चर भी शेयर करते हुए लिखा- "हैलो बम्पी, वी ऑलमोस्ट देयर."

ABOUT THE AUTHOR

...view details