दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बड़े पर्दे पर इन सितारों ने बखूबी निभाया ट्रांसजेंडर का किरदार - transgender characters

वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर ऐसा होता है कि हीरो-हीरोइनों का बोल-बाला रहता है, उनके किरदार को लोग सर आंखों पर रखते हैं. लेकिन वहां जब एक खास कोई और यानी तीसरा किरदार आ जाता है तो लोगों की नज़रें उससे हटती ही नहीं हैं. ये तीसरा किरदार कोई और नहीं, बल्कि तीसरा लिंग यानि ट्रांसजेंडर (किन्नर) है. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' में अक्षय ने किन्नर का ही किरदार निभाया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे. लेकिन अक्षय से पहले भी कई दिग्गज एक्टर्स ने फिल्मों में किन्नर के किरदार को जिया और बखूबी निभाने की कोशिश भी की. आज ऐसे ही कुछ सितारों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने किन्नर के किरदार के साथ पूरा न्याय किया.

Actors who did justice to transgender characters in bollywood
Actors who did justice to transgender characters in bollywood

By

Published : Nov 15, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:27 PM IST

मुंबई : फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड सितारे अपने हर एक किरदार से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाते हैं. आज हम बात करेंगे ऐसे सितारों की जिन्होंने बड़े पर्दे पर ट्रांसजेंडर (किन्नर) का रोल प्ले कर भी खूब नाम कमाया है.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्मी' में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर को रोल प्ले किया है. लाल साड़ी, चूड़ियां, बड़ी बिंदी और बालों में जुड़ा बनाए अक्षय ने अपने फैंस को अपने इस अलग लुक से पूरी तरह हैरान कर दिया.

फिल्म में अक्षय कुमार पर एक किन्नर भूत सवार हो जाता है. जिसके बाद वह साड़ी पहनना शुरू कर देते हैं और किन्नर की तरह चाल-ढाल अपना लेते हैं. अक्षय के इस लुक और फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

'लक्ष्मी' में अक्षय कुमार

मालूम हो कि अक्षय से पहले भी कई दिग्‍ग्‍ज अभिनेता किन्‍नर का किरदार निभा कर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उस रोल में जान फूंक चुके हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें हीरो हीरोइन से ज्यादा किन्नर को तवज्जो मिली और सितारों ने इस किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाया है.

शरद केलकर

शरद केलकर का नाम भी ऐसे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिन्होंने किन्नर का किरदार निभाया. अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' में शरद केलकर ही वो किन्नर हैं जिसकी आत्मा अक्षय कुमार पर सवार हो जाती है. फिल्म में शरद सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही स्क्रिन पर नजर आते हैं, लेकिन उतने कम समय में ही उन्होंने अपने एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी. जिसके लिए हर कोई शरद की तारीफ कर रहा है.

'लक्ष्मी' में शरद केलकर

परेश रावल

साल 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना' में अभिनेता परेश रावल ने किन्‍नर टिक्‍कू का किरदार निभाया था. फिल्‍म में किन्नर की ज़िंदगी को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है. इस किरदार को परेश ने बखूबी पर्दे पर उतारा था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी सराहना भी मिली थी. सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली इस फिल्‍म को उस साल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी नवाजा गया था.

'तमन्ना' में अभिनेता परेश रावल

आशुतोष राणा

किसी भी किरदार में जान कैसे फूंकनी है, ये आशुतोष राणा से बेहतर भला कौन जानता है. साल 1999 में आई फिल्‍म 'संघर्ष' में आप विलेन लज्जा शंकर पांडेय यानि आशुतोष राणा को कभी नहीं भूल सकते. हिंदी फिल्मों के इतिहास में आशुतोष राणा का विलेन वाला यह किरदार आज भी सबको डरा देता है. फिल्म में किन्नर बने आशुतोष बच्चों को पकड़कर उनको मार दिया करते थे. उनका ये किरदार बहुत खौफनाक था. जिसके लिए आशुतोष को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्‍म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

'संघर्ष' में आशुतोष राणा

वहीं आशुतोष ने फिल्म 'शबनम मौसी' में एक ऐसी किन्नर का रोल अदा किया था, जिसे राजनीति में आने के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. शबनम मौसी पहली किन्नर हैं जिन्होंने चुनाव लड़ा और जीतने में कामयाब रहीं. शबनम मौसी की जिंदगी से प्रेरित फिल्म में आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया.

'शबनम मौसी' में आशुतोष राणा

रवि किशन

बॉलीवुड और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने फिल्म 'रज्जो' में एक किन्‍नर का किरदार निभाया था. फिल्म में हीरो से ज्यादा रवि किशन के इस लुक की तारीफ की गई थी. फिल्म 'रज्जो' में उनके किन्नर अवतार को काफी पसंद किया गया.

'रज्जो' में रवि किशन

महेश मांजरेकर

महेश मांजरेकर ने फिल्म 'रज्जो' में बेगम का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया था. फिल्म में महेश मांजरेकर को साड़ी पहने और किन्नर बने देख हर कोई तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गया था. इस फिल्म में निभाए गए महेश मांजरेकर के किरदार को खूब पसंद किया गया था.

'रज्जो' में महेश मांजरेकर

सदाशिव अमरापुरकर

बात ट्रांसजेंडर किरदारों की हो और सदाशिव अमरापुरकर का नाम ना लिया जाए तो बेहद नाइंसाफी होगी. जी हां, महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क' साल 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इन सबके बीच सदाशिव अमरापुरकर के किन्नर का किरदार आज भी याद किया जाता है. इसके लिए सदाशिव को बेस्ट निगेटिव किरदार के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था. कहा तो यह भी जाता था कि इस फिल्म के बाद असल जिंदगी में भी लोग सदाशिव से डरने लगे थे.

'सड़क' में सदाशिव अमरापुरकर

प्रशांत नारायणन

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'मर्डर 2' में प्रशांत नारायणन ने ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में प्रशांत का नाम धीरज पांडे था. ये एक ऐसा साइको किलर था जो महिलाओं को मारने से पहले उन्हें तड़पाता था. इस किरदार के लिए प्रशांत की खूब प्रशंसा हुई.

'मर्डर 2' में प्रशांत नारायणन

निर्मल पांडे

एक्टर निर्मल पांडे को भी जब फिल्म 'दायरा' में किन्नर का रोल मिला तो वो मना नहीं कर पाए. इस फिल्म के लिए उन्हें पेरिस में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. फिल्म में निर्मल ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया था.

फिल्म 'दायरा' में निर्मल पांडे

राजकुमार राव

एक्टर राजकुमार राव भी किन्नर की भूमिका में दिख चुके हैं. इस बात को शायद कम लोग जानते हों लेकिन जिन्होंने भी देखा उनके किरदार को सराहा. राजकुमार राव ने एक बंगाली फिल्म 'एमी साइरा बानो' में किन्नर का रोल प्ले किया था.

'एमी साइरा बानो' में राजकुमार राव
Last Updated : Nov 16, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details