मुंबई : फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड सितारे अपने हर एक किरदार से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाते हैं. आज हम बात करेंगे ऐसे सितारों की जिन्होंने बड़े पर्दे पर ट्रांसजेंडर (किन्नर) का रोल प्ले कर भी खूब नाम कमाया है.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्मी' में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर को रोल प्ले किया है. लाल साड़ी, चूड़ियां, बड़ी बिंदी और बालों में जुड़ा बनाए अक्षय ने अपने फैंस को अपने इस अलग लुक से पूरी तरह हैरान कर दिया.
फिल्म में अक्षय कुमार पर एक किन्नर भूत सवार हो जाता है. जिसके बाद वह साड़ी पहनना शुरू कर देते हैं और किन्नर की तरह चाल-ढाल अपना लेते हैं. अक्षय के इस लुक और फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
मालूम हो कि अक्षय से पहले भी कई दिग्ग्ज अभिनेता किन्नर का किरदार निभा कर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उस रोल में जान फूंक चुके हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें हीरो हीरोइन से ज्यादा किन्नर को तवज्जो मिली और सितारों ने इस किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाया है.
शरद केलकर
शरद केलकर का नाम भी ऐसे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिन्होंने किन्नर का किरदार निभाया. अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' में शरद केलकर ही वो किन्नर हैं जिसकी आत्मा अक्षय कुमार पर सवार हो जाती है. फिल्म में शरद सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही स्क्रिन पर नजर आते हैं, लेकिन उतने कम समय में ही उन्होंने अपने एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी. जिसके लिए हर कोई शरद की तारीफ कर रहा है.
परेश रावल
साल 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना' में अभिनेता परेश रावल ने किन्नर टिक्कू का किरदार निभाया था. फिल्म में किन्नर की ज़िंदगी को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है. इस किरदार को परेश ने बखूबी पर्दे पर उतारा था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी सराहना भी मिली थी. सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली इस फिल्म को उस साल राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
आशुतोष राणा
किसी भी किरदार में जान कैसे फूंकनी है, ये आशुतोष राणा से बेहतर भला कौन जानता है. साल 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' में आप विलेन लज्जा शंकर पांडेय यानि आशुतोष राणा को कभी नहीं भूल सकते. हिंदी फिल्मों के इतिहास में आशुतोष राणा का विलेन वाला यह किरदार आज भी सबको डरा देता है. फिल्म में किन्नर बने आशुतोष बच्चों को पकड़कर उनको मार दिया करते थे. उनका ये किरदार बहुत खौफनाक था. जिसके लिए आशुतोष को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
वहीं आशुतोष ने फिल्म 'शबनम मौसी' में एक ऐसी किन्नर का रोल अदा किया था, जिसे राजनीति में आने के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. शबनम मौसी पहली किन्नर हैं जिन्होंने चुनाव लड़ा और जीतने में कामयाब रहीं. शबनम मौसी की जिंदगी से प्रेरित फिल्म में आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसके लिए उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया.