देहरादून :भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) इन दिनों देहरादून में है. रवि किशन बूंदी रायता फिल्म (Boondi Raita Film) की शूटिंग करने यहां आए हैं. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम परिसर में बूंदी रायता फिल्म के सीन शूट किया गया. रवि किशन को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही. हालांकि, शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों ने भीड़ को हटाया. इस दौरान रवि किशन ने उत्तराखंड और यहां के लोगों की तारीफ भी की.
देहरादून नगर निगम में बूंदी रायता फिल्म की शूटिंग (boondi raita film shooting) के दौरान अभिनेता और सांसद रवि किशन से मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी मुलाकात की. फिल्म की शूटिंग के बाद अभिनेता रवि किशन ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग (film shooting in uttarakhand) के लिए अनुमति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग से यहां युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. साथ ही कहा कि उत्तराखंड के लोग काफी शांत और काफी प्रेमी भी हैं.
अभिनेता रवि किशन (actor ravi kishan) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले. ऐसे में यह रोजगार का एक अच्छा माध्यम है. फिल्म की शूटिंग से 300 लोगों का परिवार चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का टाइटल अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन इस फिल्म का नाम बूंदी रायता रखा गया है. इस फिल्म में पति-पत्नी को लेकर एक कहानी बनाई गई है. फिल्म को नेशनल अवार्ड के लिए प्लान किया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों (People of Uttarakhand) की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी शालीनता वाले हैं. यहां के लोग काफी प्रेम से रहते हैं और उन्हें काफी प्यार भी करते हैं. सभी पहाड़ी लोग शांति प्रिय हैं, इस प्रदेश पर भगवान की कृपा बरसी है.
बता दें कि बूंदी रायता की कहानी एक इंश्योरेंस कर्मचारी की है, जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है. वहीं, आज नगर निगम परिसर (dehradun nagar nigam film shooting) में इस फिल्म का एक छोटा सा सीन फिल्माया गया. फिल्म की शूटिंग देखने के लिए बाहरी लोगों के साथ निगम के कर्मचारी भी काफी संख्या में पहुंचे.