दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी ने फैंस से की शरारत, ट्विटर पर शेयर किया फोर्स 2 का बीटीएस वीडियो - फोर्स 2 का बीटीएस वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्म 'फोर्स 2' का बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, सोनाक्षी एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं और कैमरा उन्हें कई एंगल्स से कवर कर रहा है. जॉन अब्राहम स्टारर फोर्स 2 हिट स्पाई-एक्शन थ्रिलर फोर्स का सीक्वल है. फोर्स 2016 में बनी थी.

ETVbharat
सोनाक्षी सिन्हा ने एक्शन पैक्ड बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस से की शरारत

By

Published : Jan 13, 2020, 9:07 PM IST

मुंबईः सोनाक्षी सिन्हा के द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट से फैंस इस बात का अंदाजा लगाने लगे हैं कि अभिनेत्री जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाली है.

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी 2016 की जॉन अब्राहम स्टारर स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फोर्स 2' का बीटीएस वीडियो शेयर किया. वीडियो में, सोनाक्षी सीरियस अंदाज में गुंडों को पीटते हुए नजर आ रही हैं और कैमरा उन्हें अलग-अलग एंगल्स के शूट कर रहा है.

अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'मारा धाड़ की कुछ पुरानी यादें साथ में @thejohnabraham #फोर्स 2 के लिए...यह सबसे ज्यादा यादगार एक्शन सीक्वेंस था जिसका मैं हिस्सा थी... जल्द ही दोबारा किक करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती... #बीटीएस #एक्शन #फ्लैशबैक फ्राइडे.'

'फोर्स 2' और 'अकीरा' जैसी फिल्मों से, सोनाक्षी ने साबित किया कि वह प्रभावी एक्शन स्टार हैं. जैसे ही अभिनेत्री ने फैंस के साथ अपना एक्शन-वीडियो रहस्यमयी तरीके से किया, तो फैंस ने और भी एक्शन की डिमांड कर दी.

एक फैन ने कमेंट किया, 'कोई नई फिल्म?? सोना मैम आगे बढ़िए.'

पढ़ें- क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड, फ्लीबैग ने जीते बड़े खिताब

एक और यूजर ने लिखा, 'चलो अब अकीरा 2 हो जाए.'

फैंस ने 'सुपर एक्शन', 'शानदार', 'अच्छा काम' और 'ग्रेट!' जैसे कमेंट्स की पोस्ट पर भरमार कर दी.

वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग 3' हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें वह अपने रज्जो कैरेक्टर में दोबारा सलमान खान के चुलबुल पांडे अवतार में साथ नजर आई थीं.

अभिनेत्री के ट्वीट से फैंस इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि अब सोनाक्षी अपनी अगली फिल्म में एक्शन-पैक्ड अवतार में नजर आएंगी, खासकर फोर्स 2 के 'सबसे ज्यादा यादगार एक्शन सीक्वेंस' का जिक्र करने के बाद तो यह उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details