दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिषेक ने कोविड-19 से सतर्क रहने और सभी नियमों का पालन करने की अपील की

अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 के मद्देनजर सतर्क रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें और बिग बी को जब तक डॉक्टर छुट्टी नहीं देते वह घर नहीं जाएंगे.

abhishek bachchan urges all to remain cautious, follow all rules
अभिषेक ने कोविड-19 से सतर्क रहने और सभी नियमों का पालन करने की अपील की

By

Published : Jul 13, 2020, 10:32 AM IST

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार की शाम को ट्वीट कर सभी से आग्रह किया कि वे मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सतर्क रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

उन्होंने कहा, "मेरे पिता और मैं तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर छुट्टी नहीं देते. कृपया आप सभी सतर्क और सुरक्षित रहें. साथ ही सभी नियमों का पालन करें."

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार के दिन एक और ट्वीट में कहा था कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, "ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह 'होम क्वारंटीन' में हैं. बीएमसी को स्थिति की जानकारी दे दी है और वे अपना काम कर रहे हैं. मेरी मां व परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए धन्यवाद."

पढ़ें : बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका, इस एक्ट्रेस ने कैंसर से हारी जंग

अभिषेक और उनके पिता बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने पहले ही ट्वीट करके बताया था कि उन्हें शनिवार शाम को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. दोनों नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details