दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभय ने लॉकडाउन में बनाई पेंटिंग, दर्शायी जरूरतमंदों की स्थिति - अभय देओल

अभय देओल इस लॉकडाउन में ड्राइंग और पेंटिंग बनाने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पेंटिंग के माध्यम से उन लोगों की स्थिति को दर्शा रहे हैं, जो इस समय इस महामारी से प्रभावित हैं.

Abhay deol, Abhay deol drawing depicts condition of poor, अभय देओल, अभय ने लॉकडाउन में बनाई पेंटिंग
Abhay deol, Abhay deol drawing depicts condition of poor, अभय देओल, अभय ने लॉकडाउन में बनाई पेंटिंग

By

Published : Apr 22, 2020, 3:14 PM IST

मुंबई : कोविड-19 की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में अभिनेता अभय देओल समय बिताने के लिए पेंटिंग कर रहे हैं.

उनकी नई पेंटिंग में उन लोगों की स्थिति दर्शाती है जो इस वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कलाकृति की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक गरीब महिला को भीख मांगते दिखाया गया है.

इतना ही नहीं, 'देव डी' अभिनेता ने गंभीर स्वास्थ्य संकट के बीच देश में हो रही गलत चीजों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है.

अभय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ड्राइंग / पेंटिंग में वापस आने की कोशिश की.लोगों की मदद नहीं कर सकता लेकिन महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों की पेंटिंग बना सकता हूं.

वैसे मुझे कोशिश करनी चाहिए कि और खुशहाल विषयों पर काम करूं लेकिन जिस देश में लोग महामारी के दौर में भी नफरत फैला रहे हैं. जहां की मीडिया खुद पक्षपाती और विभाजनकारी है. वहां मानवता से ज्यादा राष्ट्रवाद अधिक महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि ऐसे में यह महिला उपयुक्त है."

पढ़ें- कार्तिक ने आलोचना के बाद डिलीट कर दिया यह वीडियो

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details