मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान ने इंडियन फोर्सेस की अहम टुकड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीएसएफ) के 55वें फाउंडेशन डे पर बीसीएफ जवानों को हमारी सुरक्षा में हर वक्त सरहदों पर तैनात रहने के लिए सलामी पेश की.
आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर 55वें बीएसएफ रेजिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट शेयर की.
सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बीसीएफ देश के प्रति समर्पित सेवा के अपने 55वें वर्ष में कदम रखने जा रही है. मैं @bsf_india के सभी रैंक्स और उनके परिवारों को हैप्पी 55वां बीसीएफ राइजिंग डे विश करता हूं.'
देश की सभी सरहदों वाले इलाके में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स का निर्माण 1 दिसंबर, 1965 के दिन हुआ था. तब से अब तक बीसीएफ ने अपने सेवा भाव से देश के अहम सिक्योरिटी फॉर्सेस में अपना नाम शुमार किया है.
आमिर खान ने BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को मुबारकबाद
आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स के 55वें राइजिंग डे की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की.
aamir khan wishes 55th bsf rising day
पढ़ें- दीपिका, कार्तिक ने एयरपोर्ट पर पर्फोर्म किया #धीमे धीमे चैलेंज
टॉम हैंक्स की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म्स में से एक 'फॉरेस्ट गम्प' से इंस्पिरेशन लेकर हिंदी फैंस के लिए आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें वह ट्रेन में बैठे हुए हैं और अपने सरदार लुक में बहुत शानदार लग रहे हैं.
अभिनेता कल ही अमृतसर पहुंचे थे और उन्होंने गोल्डन टेम्पल में मत्था भी टेका और अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दुआएं भी मांगी.
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:17 PM IST