दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बधाई हो' के 2 साल पूरे, कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए मनाया जश्न - गजराज राव

आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज को आज दो साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन दिनों को याद करते हुए जश्न मनाया.

2 years of Badhaai Ho, Ayushmann, Neena, Sanya get nostalgic
'बधाई हो' के 2 साल पूरे, कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए मनाया जश्न

By

Published : Oct 18, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:53 PM IST

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज को आज यानि रविवार के दिन दो साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर फिल्म के कलाकार नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने इसमें काम करने के दिनों को याद किया.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "बधाई हो के 2 साल."

आयुष्मान खुराना की इंस्टाग्राम स्टोरी

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है.

सान्या मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने फिल्म के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "दो साल हो गए. सभी को धन्यवाद. मिस यू एवरीवन."

वहीं अभिनेता गजराज राव ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया.

अमित शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'बधाई हो' एक बुजुर्ग जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नीना गुप्ता और गजराज राव ने निभाया है. इसमें नीना उम्र के आखिरी पड़ाव में गर्भवती हो जाती हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने नीना के बड़े बेटे की भूमिका निभाई है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details