हैदराबाद: आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी में लोग सभी चीजें फौरन और हाथों हाथ चाहते हैं. इसके लिए लोग गूगल मैप का भी सहारा लेते हैं. वहीं, कहीं भी ट्रैवल करना होता है और रास्ता पता नहीं होता तो हम गूगल मैप्स का सहारा लेते हैं. पहले के जमाने में लोग एक दूसरे से रास्ता पूछ लेते थे तो वहीं, आजकल हम बस सर्च बार में लोकेशन डालते हैं और अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या आपको what3words एप (What3Words app) के बारे में पता है? what3words एप एक ऐसा ऐप है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. दुनिया को हम जगहों और उसके नाम से पहचानते हैं लेकिन इस ऐप में सबकुछ स्क्वायर और ग्रिड की मदद से होता है. यानी की आपके आसपास के 3 मीटर की दूरी पर हर लोकेशन का एक कोड है जिसे तीन शब्दों में बांटा गया है. यानी की इंडिया गेट का कोड नेम thrillers.widgets.income है.
ठीक उसी जगह पहुंच सकते हैं
ऐसे में अब आप एप में इस तीन वर्ड्स वाले कोड की मदद से ठीक उसी जगह पहुंच सकते हैं. लेकिन अगर आप ताज महल के बगल में खड़े हैं और अपने दोस्त को बताना चाहते हैं कि मैं ताज महल से 200 मीटर की दूरी पर हूं तो फिर आप सर्च बार में जाकर अपना लोकेशन सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास तीन वर्ड्स वाला अलग कोड आएगा जो इस तरह से होगा moats.flinches.upwardly. इसे आप अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं. और फिर आपका दोस्त ताज महल से ठीक 200 की दूरी पर आपके पास पहुंच जाएगा.
लेकिन, अगर आप यही गूगल मैप्स से सर्च करेंगे तो वो सटीक लोकेशन नहीं लेगा और ताज महल ही दिखाएगा. ऐसे में आपका दोस्त आपको ढूंढता रह जाएगा और उसे सही लोकेशन नहीं मिलेगा. इसलिए ये ऐपबहुत फायदेमंद है.
कैसे काम करता है what3words?
what3words (What3Words app) तीन शब्दों वाले कोड पर काम करता है और आपको उस लोकेशन की जानकारी एप के जरिए जनरेट किए गए तीन कोड से देता है जिसे आप स्क्वायर के रूप में सेव कर सकते हैं और फिर उसका इस्तेमाल वहां तक पहुंचने या किसी को बुलाने के लिए कर सकते हैं. ऐप यहां आपको बताता है कि दुनिया में हर तीन मीटर पर एक वर्ड एड्रेस है. यानी की अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसमें जीपीएस है तो आप what3words एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. what3words एप (What3Words app) की मदद से आप कहीं भी पहुंच सकते हैं, तो वहीं कोई भी आप तक बिना दिक्कत के पहुंच सकता है.