सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का बोर्ड अब एलन मस्क को बिना किसी फेरबदल के डेली ट्वीट से जुड़ा डेटा देने के लिए राजी हो गया है. ट्वीटर हर दिन होने वाले 500 मिलियन से अधिक ट्वीट से संबंधित आंतरिक डेटा का ऐक्सेस भी देगा. वाशिंगटन पोस्ट ने कंपनी के हवाले से इसकी जानकारी दी है. एलन मस्क (Elon musk) ने अप्रैल में ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा किया था. इसके बाद से ही एलन मस्क स्पैम और फेक अकाउंट के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि अगर सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) की ओर से स्पैम और फेक अकाउंट के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी जाती हैं, तो डील को कैंसल कर देंगे. एलन मस्क की इस धमकी के बाद ट्विटर ने गतिरोध दूर करने का फैसला किया. ट्वीटर इस सप्ताह में ही मस्क की ओर से मांगा गया डेटा उपलब्ध करा देगा.
बता दें कि ट्विटर ने पहले दावा किया था उसके पास कुल एक्टिव यूजर्स का पांच फीसदी फेक और स्पैम अकाउंट है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने ट्विटर के दावों को मानने से इनकार कर दिया था. मस्क की लीगल टीम के जनरल काउंसल विजया गड्डे ने तर्क दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट की एक्टिविटी के बारे में जानना जरूरी है, क्योंकि यह आंकड़ा कंपनी के विज्ञापन राजस्व को प्रभावित कर सकता है. टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने भी ट्विटर के अपने स्पैम एवं फर्जी खातों की जानकारी का खुलासा करने में कथित रूप से विफल होने के मामले की जांच शुरू करने की सोमवार को घोषणा की थी. ट्विटर अकाउंट और ट्वीट्स का रियल टाइम रेकॉर्ड रखता है. उसके पास उन सभी डिवाइस की जानकारी भी होती है, जिससे यूजर्स ट्वीट करते हैं. इसके अलावा डेटा विश्लेषण के लिए पैटर्न और इनसाइट्स भी मौजूद होता है. इन सुविधाओं का एक्सेस भुगतान करने वाली कई कंपनियां कर रही हैं.