नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवाएं मंगलवार को एकबार फिर बाधित हो गईं. जिसके चलते यूजर्स को तकलीफों का सामना करना पड़ा. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद सेवाएं बहाल हो गईं. ट्विटर की सेवाएं बाधित होने के दौरान यूजर्स को वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ट्विटर एक्सेस करने में परेशानी हुई. हालांकि इस संबंध में ट्विटर की ओर से कहा गया कि हो सकता है आप में से कुछ को परेशानी हो रही है. क्योंकि ट्विटर लोड नहीं हो रहा, लेकिन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ट्विटर ने आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम आपको जल्द ही आपकी टाइमलाइन पर वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
ट्विटर सपोर्ट ने बताया क्यों हुई परेशानी
समस्या के ठीक होने के लगभग आधे घंटे बाद, ट्विटर सपोर्ट ने बाद में एक ट्वीट पोस्ट किया, हमने इसे ठीक कर दिया! हमने एक आंतरिक सिस्टम परिवर्तन किया था जो योजना के अनुसार नहीं हुआ, इसे वापस ले लिया गया है. ट्विटर अब उम्मीद के मुताबिक लोड हो रहा है. माफ़ करना!