दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Threads App : थ्रेड्स यूजर्स की संख्या सात दिनों में 10 करोड़ पहुंची, कंपनी ने ऐप अपग्रेड की शुरू की तैयारी - थ्रेड्स ऐप

सोशल मीडिया ऐप 'थ्रेड्स' का 5 जुलाई को 100 से ज्यादा देशों में लॉन्चिंग किया गया था. यूजर्स के बीच ऐप इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. इसी बीच कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि इस सप्ताह थ्रेड्स के प्लेटफार्म में सुधार किया जायेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Threads App
थ्रेड्स यूजर्स

By

Published : Jul 12, 2023, 12:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : मेटा स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप 'थ्रेड्स' के दमदार लॉन्चिंग के बाद प्लेटफार्म में तकनीक व अन्य स्तर बदलाव किया जायेगा. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस बारे में कहा है कि कंपनी इस सप्ताह थ्रेड्स पर सुधार का काम शुरू कर देगी.

मंगलवार को एक पोस्ट में, मोसेरी ने कहा, 'पिछले छह दिन में बहुत से लोग थ्रेड्स में तेजी से शामिल हो रहे हैं कि टीम दिन-रात काम कर रही है और बग्स को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित किया है. लेकिन अब हम स्पष्ट रूप से नये फीचर्स- जैसे फीड को फॉलो करना, एडिट बटन और पोस्ट सर्च सहिन अन्य यूजर फ्रेंडली फीचर्स को प्राथमिकता देना शुरू कर रहे हैं.

मोसेरी ने आगे कहा कि, 'हम स्पष्ट रूप से थ्रेड्स को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन अब हमारी टीम इस सप्ताह इसमें सुधार शुरू करने की दिशा में काम करने जा रही है.' बता दें मेटा ने 5 जुलाई को 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था यह ट्विटर को टक्‍कर दे रहा है और वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप बना हुआ है. लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर इसके यूजरों की संख्‍या 10 करोड़ को पार कर चुकी है.

दूसरी ओर, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'उल्लेखनीय है कि अब आप दोगुनी रफ्तार तक वीडियो देख सकते हैं और स्क्रॉल करते समय पिक इन पिक के रूप में देख सकते हैं. आप यहां अपने सच्चे स्वरूप में रहने के लिए स्वतंत्र हैं.

इस बीच थ्रेड्स के उपयोगकर्ताओं को हाल ही में पता चला कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऐप के लिंक खोजने का प्रयास करते समय खोज परिणामों को सीमित करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर 'यूआरएल:थ्रेड्सडॉटनेट' (URL : Threadsdotnet) खोजने पर जीरो परिणाम दिखाया जा रहा है, जबकि वहां बड़ी संख्‍या में लोगों ने इसका लिंक ट्वीट किया है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details