नई दिल्ली : थ्रेड्स को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए फ्री में एक एडिट बटन पेश कर रहा है. इस नए फीचर से आप पोस्ट करने के पांच मिनट के भीतर अपनी पोस्ट को जितनी बार चाहें एडिट कर सकते हैं. इससे पहले, Threads यूजर्स को एक पोस्ट को हटाना पड़ता था और टाइपो को सही करने के लिए उन्हें दोबारा पोस्ट करना पड़ता था.
Meta CEO Mark Zuckerberg ने एक पोस्ट में कहा, ''आज एडिट और 'वॉइस थ्रेड्स' लॉन्च किया जा रहा है. एन्जॉय...'' एक्स (पूर्व में ट्विटर) के विपरीत, थ्रेड्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूजर्स के लिए एडिट बटन पेश कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, Edit button मोबाइल और वेब पर उपलब्ध है. जुकरबर्ग ने घोषणा की कि थ्रेड्स "वॉयस थ्रेड्स" ( Voice threads ) लॉन्च कर रहा है, जो यूजर्स को वॉयस पोस्ट जोड़ने की अनुमति देता है.