दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स - Vivo Y31

वीवो ने अपनी यूथफुल वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन, वीवो वाई31 को हाल ही में लॉन्च किया. वीवो वाई31 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.58-इंच एफएचडी प्लस (2408X1080) रिजॉल्यूशन, 48MP एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर, 5000एमएएच की बैटरी, आदि.

Vivo Y31, Features of Vivo Y31
भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स

By

Published : Jan 22, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: वीवो ने अपनी यूथफुल वाई सीरीज में एक और स्मार्टफोन, वीवो वाई31 को भारत में लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी रोम वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 16,490 रुपये है.

यह स्मार्टफोन दो रंगो, रेसिंग ब्लैक(काला रंग) और ओशन ब्लू (नीला रंग) में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन; वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आप पार्टनर रिटेल स्टोर्स से भी यब स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं.

कंपनी ने कहा, "सभी वीवो डिवाइसों की तरह, वाई31 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट है. इसे भी ग्रेटर नोएडा में वीवो की फेक्ट्री में बनाया गया."

भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स

वीवो वाई31 के फीचर्स इस प्रकार हैं:-

  • इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस (2408X1080) रिजॉल्यूशन है.
  • इस स्मार्टफोन में फोटो प्रोसेसिंग एल्गोरिथ्म के साथ, 48MP एआई ट्रिपल रियर(फोन के पीछे) कैमरा सेटअप है.
  • इस डिवाइस में रियर कैमरा में 2MP बोकेह कैमरा और सुपर नाइट मोड भी है, जो आपकी तस्वीरों में नॉइस को कम करने के लिए मल्टी-फ्रेम नॉइज रिडक्शन एल्गोरिथ्म का उपयोग करता है.
  • इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (ईआईएस) तकनीक भी है. जिससे, आप इमेज के इंडिविजुअल फ्रेम्स को क्रॉप करके अलाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एल्गोरिथ्म द्वारा आप वीडियो के अस्थिर मूवमेंट को हटाकर, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो बना सकते हैं.
  • इस स्मार्टफोन के फ्रंट(आगे) में 16MP का कैमरा है.
  • यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
  • यूजर्स को एकदम नवीनतम और बेहतरीन एंड्रॉइड इस्तेमाल करने का, इस स्मार्टफोन से अनुभव मिलेगा. यह संभव है इस स्मार्टफोन के नए फनटच ओएस 11 से, जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित है.
  • इसमें 5000एमएएच की बैटरी है.

पढे़ंःवीवो ने वाई51ए भारत में किया लॉन्च, जानें फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details