नई दिल्ली :सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज में लेटेस्ट एडिशन- गैलेक्सी एम34 5जी की बिक्री भारत में शनिवार से शुरू हो गई है. ऑफर के रूप में, गैलेक्सी एम34 5जी चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 16999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 18999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. तीन कलर्स मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वाटरफॉल ब्लू में उपलब्ध गैलेक्सी एम34 5जी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.
Samsung Galaxy M34 डिवाइस में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसके अलावा, यह 5एनएम-बेस्ड एक्सिनोस 1280 चिपसेट द्वारा संचालित है जो इसे फास्ट और सुपर पावर-एफिशिएंट बनाता है. नए स्मार्टफोन में हाई-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री फोटो और वीडियो शूट करने के लिए 50 मेगापिक्सल (ओआईएस) नो शेक कैमरा है. आगे की तरफ, इसमें 13 मेगापिक्सल का हाई-रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा है.