नई दिल्ली : ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने एक सवार और उसके परिवार की मदद की है, जो कंपनी के ई स्कूटर की सवारी करते समय एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे. ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में आईएएनएस को यह जानकारी दी कि हाल की घटना की हमारी प्रारंभिक जांच और हमारे विश्लेषण से पता चला है कि यह एक बहुत ही उच्च प्रभाव वाली सड़क दुर्घटना का मामला था. हम ग्राहक के संपर्क में हैं और परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की है. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राइडर सुरक्षित है और ठीक हो रहा है.
समकित परमार ने ट्वीट किया था कि उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया था क्योंकि उनके ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का अगला पहिया सस्पेंशन से टूट गया था. उन्होंने लिखा, "कल, मेरी पत्नी के साथ एक भयानक घटना हुई. वह रात 9:15 बजे अपनी ओला इलेक्ट्रिक की सवारी कर रही थी. लगभग 35 किमी प्रति घंटे की गति से जब उसका अगला पहिया निलंबन ( Suspension ) से बाहर निकल जाने से वह गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटों के साथ आईसीयू में भर्ती कराया गया. कौन जि़म्मेदार है."