नई दिल्ली: घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नॉइज ने गुरुवार को कॉलिंग फीचर के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच कलरफिट आइकन बज लॉन्च कर दी. यह स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर चार रंगों- जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, ऑलिव गोल्ड और मिडनाइट गोल्ड में उपलब्ध होगी. इस मौके पर नॉइज के सह-संस्थापक अमित खत्री ने बताया कि, 'हम नॉइजमेकर्स की मांगों के आधार पर प्रोडक्ट को क्यूरेट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हमें सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कलरफिट आइकन बज लॉन्च करने की खुशी है.'
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच 1.69 इंच की टीएफटी एलसीडी स्क्रीन और 240x280 पिक्सल के साथ आती है. वहीं फिटनेस प्रेमियों के लिए इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड हैं. इसके साथ ही स्मार्टवॉच नॉइज हेल्थ सूट फीचर से लैस है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, कैलोरी बर्न मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, एक्टिविटी हिस्ट्री और स्टेप ट्रैकर शामिल हैं. इसके साथ ही यह कॉल रिजेक्शन, बिल्ट-इन गेम्स, कॉलर की जानकारी, कम बैटरी रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल और स्मार्ट डीएनडी जैसे फीचर्स से भी लैस है.