वॉशिंगटन : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर के साथ इंजिन्यूटी नाम का एक छोटा सा हेलीकॉप्टर भी भेजा है. इस हेलीकॉप्टर की मदद से मंगल ग्रह के अनछुए पहलुओं का पता लगाया जाएगा. नासा ने पहली बार इसकी तस्वीर जारी की है.
रोवर की टीम ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मलबे के ढेर से कुछ दूरी पर यह रहा हमारे हेलीकॉप्टर का फर्स्ट लुक. यह एक तरफ से कुछ झुककर एक स्थान पर आकर खड़ा हुआ है. अब इसे आगे के लिए समायोजित करने से इसे सटीक दिशा में वापस घुमाकर लाना होगा. पहले इसे इसके निर्धारित हेलीपैड तक पहुंचाया जाएगा.
ETV Bharat / science-and-technology
मंगल ग्रह पर मिनी हेलीकॉप्टर, इंजिन्यूटी को उड़ाने के लिए तैयार नासा - नासा
नासा के अनुसार, इसका पर्सिवियरेंस रोवर, इंजिन्यूटी नामक एक मिनी-हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए तैयार है, जो कि मार्स (मगंल) के अनछुए पहलुओं का पता लगाया जाएगा.
मंगल ग्रह पर मिनी हेलीकॉप्टर, इंजिन्यूटी को उड़ाने के लिए तैयार नासा
पढ़ेंःसैमसंग ने कस्टमाइज्ड वाटर प्यूरीफायर लॉन्च किया
इनपुट-आईएएनएस