धनबाद :कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में शुक्रवार को अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बच्चा नीचे रखे सरिया की चपेट में आ गया. इसमें तीन सरिया बच्चे के शरीर में घुस गईं. मामले की जानकारी पर आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में बच्चे की हालत नाजुक
आपको बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में 12 वर्षीय बच्चा अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक वह असंतुलित होकर जमीन पर आ गिरा और वहां रखी सरिया उसके शरीर के आरपार हो गईं. उसके शरीर में तीन सरिया धंसी हैं. स्थानीय लोगों ने ब्लेड से किसी तरह सरिया को काटा और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए. यहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने अस्पताल में बच्चे की हालत नाजुक बताई है.