दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Weather Update : आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, अगस्त में बारिश का 122 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूटा - Mrityunjay Mohapatra

Weather Update : मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त में कम बारिश दर्ज की गई, 1901 के बाद से अगस्त के सबसे अधिक शुष्क रहने का अनुमान है. IMD के अधिकारी ने बताया कि अगले तीन दिन में देश के एक बड़े हिस्से में बारिश की कम होने का अनुमान है.

Weather Forecast Monsoon Rain Alert india
मौसम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 8:30 AM IST

नयी दिल्ली: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में 1901 के बाद से इस वर्ष अगस्त के सबसे अधिक शुष्क रहने का अनुमान है और यह स्पष्ट रूप से अल नीनो स्थितियों के तीव्र होने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस साल का मानसून 2015 के बाद से सबसे अधिक शुष्क हो सकता है, जिसमें 13 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग- IMD के एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त में अब तक 32 प्रतिशत बारिश की कमी और अगले तीन दिन में देश के एक बड़े हिस्से में बारिश की कम गतिविधियां होने के अनुमान( Weather Update ) के साथ, भारत 1901 के बाद से सबसे शुष्क अगस्त दर्ज किये जाने की राह पर है.

अगस्त में 254.9 मिमी बारिश होती है, जो मानसून के मौसम के दौरान होने वाली बारिश का लगभग 30 प्रतिशत है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त 2005 में 25 प्रतिशत, 1965 में 24.6 प्रतिशत; 1920 में 24.4 प्रतिशत; 2009 में 24.1 प्रतिशत और 1913 में 24 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अगस्त में सामान्य से कम बारिश का मुख्य कारण अल नीनो (दक्षिण अमेरिका के निकट प्रशांत महासागर में पानी का गर्म होना) के अलावा ‘मैडेन जूलियन ऑसिलेशन’ (एमजेओ) का प्रतिकूल चरण है. MJO एक समुद्री-वायुमंडलीय घटना है जो दुनियाभर में मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करती है. अल नीनो आमतौर पर भारत में कमजोर होती मानसूनी हवाओं और शुष्क मौसम से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-

IMD Rain Alert : देश के कई राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

सितंबर से उम्मीद
IMD chief Mrityunjay Mohapatra ने कहा, ‘‘MJO के अनुकूल चरण के कारण कम दबाव प्रणाली न होने पर भी बारिश होती है. MJO के अनुकूल चरण के कारण जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी." दक्षिण चीन सागर के ऊपर विकसित होने वाली कम दबाव वाली प्रणालियां आमतौर पर पश्चिम की ओर बढ़ती हैं, वियतनाम और थाईलैंड को पार करने के बाद उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचती हैं. Ministry of Earth Sciences के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने कहा, ‘‘सितंबर के अगस्त जितना खराब रहने की उम्मीद नहीं है." वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगस्त में भारी बारिश की कमी का मुख्य कारण अल नीनो है. Weather Update

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details