दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सुकन्या समृद्धि योजना में नंबर एक पर हिमाचल, ऐसे सुरक्षित करें अपनी लाडली का भविष्य

जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana, SSY) के तहत खाता खोलने में देश में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है. इस योजना से आप अपनी लाडली के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं साथ ही निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. इस योजना के तहत खाते खोलने में धर्मशाला डिवीजन की भूमिका सराहनीय है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में सामान्य एफडी से एक प्रतिशत अधिक ब्याज अदा किया जाता है.

Himachal
Himachal

By

Published : Oct 4, 2021, 11:25 PM IST

शिमला : सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana, SSY) के खाते खोलने में जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से हिमाचल देशभर में पहले स्थान पर है. इस योजना के तहत हिमाचल को मिले टारगेट को समय से पहले ही पूरा कर दिया है.

हिमाचल में इस योजना के तहत अब तक दो लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. जिसमें सबसे बड़ा योजना प्रदेश के डाकघरों का है. हालांकि इस योजना के तहत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाते खोले जा सकते हैं.

इस योजना से आप अपनी लाडली के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं और बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम भी जोड़ सकते हैं. इस योजना के तहत खाते खोलने में धर्मशाला डिवीजन की भूमिका सराहनीय है.

सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस धर्मशाला डिवीजन (Superintendent Post Office Dharamshala Division) रामतीर्थ शर्मा के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत धर्मशाला डिवीजन में ही 48,000 से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना को लेकर स्थानीय लोगों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए भी पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

सबसे अधिक ब्याज दर:भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में सामान्य एफडी से एक प्रतिशत अधिक ब्याज अदा किया जाता है. इसलिए यह योजना अन्य सभी योजनाओं से बेहतर है. जब सुकन्या समृद्धि योजना शुरू हुई थी उस वक्त खाताधारकों को 9.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिला है. वर्तमान में इस योजना के तहत 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. जबकि अन्य सभी एफडी में 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है.

इस योजना से आप अपनी लाडली के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं साथ ही निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. अगर केवल 100 रुपये रोजाना बचा कर हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं. अगर 7.6 प्रतिशत के हिसाब से इसकी वार्षिक गणना करें तो 14 साल बाद यह रकम 9 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी. वहीं, 21 साल बाद यानी खाता परिपक्व होने पर 15 लाख रुपये से अधिक की राशि मिलेगी.

250 रुपये से खोल सकता है सुकन्या समृद्धि योजना का खाता: सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी डाकघर या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जा सकता है. अपनी बेटी का खाता आप 250 रुपये से खोल सकते हैं. लेकिन आपको वित्तीय वर्ष में कम से कम एक हजार रुपये जमा करवाने होंगे. यह खाता बेटी की 10 साल की उम्र तक खोल सकते हैं. इस योजना के तहत खुले खाते में प्रतिवर्ष 1000 रुपये अवश्य जमा करने होंगे. एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख तक जमा करवा सकते हैं.

इस खाते में 14 वर्ष तक राशि अवश्य जमा करवानी होगी. बेटी के 10वीं या 18 साल की होने पर आधी राशि निकाली जा सकती है जिसे बेटी की पढ़ाई पर भी खर्च किया जा सकता है. खाता खोलने की दिनांक से 21 वर्ष के होने पर या फिर बेटी की उम्र 30 वर्ष होने पर खाता परिपक्व हो जाएगा. इसमें अहम बात यह की बेटी के बालिग होने पर खाते से जमा राशि बेटी के साइन होने पर मिलेगी. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी यूपी को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का देंगे उपहार

छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर: बता दें कि छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. इस योजना के तहत अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है. खाता खोलते समय बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और माता या पिता का केवाईसी लगाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details