नई दिल्ली : घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट ने सोमवार को अपनी दो नई स्मार्टवॉच-स्टारडस्ट और डैगर लॉन्च की, जिनमें क्रमश: 1.95 इंच का डिस्प्ले और 1.43 इंच का डिस्प्ले है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जहां स्टारडस्ट ( Stardust ) की कीमत 2,499 रुपये है, वहीं डैगर ( Dagger ) की कीमत 3499 रुपये है. ग्राहक FireBolt Stardust smartwatch को फ्लिपकार्ट से और FireBolt Dagger smartwatch को अमेजन और फायरबोल्ट डॉट कॉम से खरीद सकते हैं.
जहां डैगर ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर में उपलब्ध है, वहीं स्टारडस्ट रोज गोल्ड, ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. Stardust smartwatch में उपयोगकर्ताओं को एक वास्तविक एचडी डिस्प्ले देने के लिए 1.95 इंच का आयताकार डायल और 320 गुणा 385 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है. यह बेहतरीन कॉलिंग अनुभव के लिए इन-बिल्ट डायनामिक माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में 108 स्पोर्ट्स मोड भी हैं और इसके हेल्थ सुइट में एसपीओ2 मॉनिटरिंग और डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकिंग है.
फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक आयुषी और अर्नव किशोर ( Ayushi and Arnav Kishor, co founders Fire Bolt ) ने कहा, "यह फरवरी का महीना है, प्यार का महीना है, जब हम में से अधिकांश यह सोच रहे हैं कि अपने प्रियजनों को क्या उपहार दें, इन स्मार्टवॉच से बेहतर क्या हो सकता है, जो स्टाइल के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व को मजबूत आभा प्रदान करती हैं."