नई दिल्ली :सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा 'अल्फा 1' को 5,59,990 रुपये में लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार, अल्फा-1 हाई रिजॉल्यूशन और हाई-स्पीड के प्रदर्शन को एक ऐसे स्तर पर रखता है, जैसा डिजिटल कैमरों की दुनिया में कभी इससे पहले नहीं देखा गया है.
डिजिटल इमेजिंग सोनी इंडिया के बिजनेस हेड मुकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'अल्फा 1 सभी मौजूदा सीमाओं को तोड़ने का काम करता है, जिसके साथ क्रिएटर्स एक ही कैमरे से वह सब कैप्चर और क्रिएट कर सकते हैं, जो उन्होंने डिजिटल कैमरों की दुनिया में कभी भी नहीं किया है.'
कैमरा 50.1 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम स्टैक्ड एक्समोर आरएस इमेज सेंसर के साथ पेश किया गया है. नए विकसित इमेज सेंसर को इंटिग्रैल मेमोरी के साथ बनाया गया है. इसे उन्नत बीआईओएनजेड एक्सआर इमेजिंग प्रोसेसिंग इंजन के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह लगातार 50.1 मेगापिक्सेल तस्वीरें लेने में सक्षम है.
कंपनी ने दावा किया कि अल्फा-1 240 एफपीएस और 10 रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में उतारा गया है.
पहली बार अल्फा कैमरा की सेगमेंट में अल्फा-1 में 8के 30पी 10-बिट 4:2:0 एक्सएवीसी एचएस रिकॉर्डिंग ऑफर करता है. इसमें असाधारण रिजॉल्यूशन के लिए 8.6 के ओवरसैंपलिंग का फीचर भी है. यह 4के 120पी/60पी 10-बिट 4:2:2 रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है.
यह विश्वसनीय संचार सुनिश्चित करने के लिए दोहरे एंटीना के साथ 2.4 गीगाहट्र्ज और 5 गीगाहट्र्ज 17 बैंड पर संचार की अनुमति देने वाले एक अंतर्निहित वायरलेस लैन के साथ आता है.
ETV Bharat / science-and-technology
सोनी ने लॉन्च किया अल्फा 1 फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा, जानें फीचर्स - अल्फा 1 उपलब्धता
जापानी मल्टीनेशनल कंपनी, सोनी ने भारत में एक नया फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा 'अल्फा 1' लॉन्च किया. अल्फा 1 हाई रिजॉल्यूशन और हाई-स्पीड प्रदर्शन को बेहतर बनाती है. कैमरा 50.1 एमपी फुल-फ्रेम स्टैक्ड एक्समोर आरएस इमेज सेंसर के साथ आता है. सुपर-स्मूथ डिस्प्ले के लिए 'अल्फा 1' व्यूफ़ाइंडर में दुनिया की पहली, 240 एफपीएस और 10 रिफ्रेश रेट भी है.
सोनी ने लॉन्च किया अल्फा 1 फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा, जानें फीचर्स
पढे़ंःआरओजी फोन 5 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
इनपुट-आईएएनएस