दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

रियलमी ने पेश किए रियलमी एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स - RealmeX7 5G and X7 pro 5G

रियलमी ने भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ, अपने एक्स सीरीज का विस्तार किया है. रियलमी एक्स7 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसे नवीनतम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है. इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा डिस्प्ले, 6.4 इंच के सुपर एमोलेड स्क्रीन, 4310एमएएच की बैटरी, आदि फीचर्स हैं. रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में बेहतरीन 64MP वाइड-एंगल क्वाड-कैमरा है. यह सोनी के IMX686 सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में  6.5 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4500एमएएच की बैटरी, 65W सुपरडार्ट चार्ज तकनीक, आदि फीचर्स हैं.

RealmeX7 5G and X7 pro 5G, रियलमी एक्स7 5जी और रियलमी एक्स7 प्रो 5जी के फीचर्स
रियलमी ने पेश किए रियलमी एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

By

Published : Feb 6, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:रियलमी ने भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज स्मार्टफोन्स का विस्तार किया है.

रियलमीएक्स7 5जी दो रंगों में उपलब्ध होगा; स्पेस सिल्वर और नेब्युला. 6जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इस फोन के 8जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि रियलमीएक्स7 5जी, 12 फरवरी से realme.com, flipkart.com और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

रियलमी एक्स7 प्रो 5जी की कीमत 29,999 रुपये है. इसे भी दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है; फैनटसी और मिस्टिक ब्लैक. यह फोन सिर्फ 8जीबी और 128जीबी वेरिएंट में ही मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी.

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने एक बयान में कहा, "साल 2021 के लिए, हमने अपना लक्ष्य भारत में 5जी लीडर बनने का रखा है. एक्स7 5जी सीरीज के साथ हमने अपने इस लक्ष्य की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है. इसी के साथ, हमने योजना तैयार की है कि अधिक से अधिक लोगों तक 5जी स्मार्टफोन्स पहुंचाएं जाएं."

माधव सेठ का यह भी कहना है, "हम समय-समय पर विभिन्न कीमतों वाले 5जी स्मार्टफोन लेकर आएंगे."

रियलमी एक्स7 5जी के फीचर्स:-

रियलमी एक्स7 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसे नवीनतम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है.

  • पंच-होल कैमरा डिस्प्ले और 6.4 इंच के सुपर एमोलेड स्क्रीन है.
  • इस स्मार्टफोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 180Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है.
  • इसमें 4310एमएएच की बैटरी है.
  • यह नए अपग्रेडेड 50W 'सुपरडार्ट चार्ज' के साथ आता है. इससे 47 मिनट में फोन की बैटरी को 100% तक चार्ज किया जा सकता है.
  • इसके ट्रिपल कैमरा सेट-अप में 64MP मुख्य कैमरा, 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है.

रियलमी एक्स7 प्रो 5जी के फीचर्स:-

  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 240Hz की टच सैंपलिंग दर के साथ- साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.
  • इस स्मार्टफोन में बेहतरीन 64MP वाइड-एंगल क्वाड-कैमरा है. यह सोनी के IMX686 सेंसर के साथ आता है.
  • यह स्मार्टफोन 4500एमएएच की बैटरी और 65W सुपरडार्ट चार्ज तकनीक के साथ आता है.
  • यहमीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
  • यह 360 डिग्री के सराउंडिंग एंटीना के साथ आता है.
  • यह 5जी+5जी डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है.
  • यह स्मार्टफोन 5जी+वाई-फाई मल्टीपल नेटवर्क एक्सेलेरेशन का भी समर्थन करता है.

रियलमी द्वारा शुरु किए गए एक अपग्रेड प्रोग्राम के माध्यम से भी आप 5 जी एक्स सीरीज स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस नई पहल के साथ यूजर्स को फोन खरीदते समय, स्मार्टफोन की मूल कीमत का केवल 70 प्रतिशत ही देना होगा. 12 महीनों के बाद, यूजर्स बाकि 30 प्रतिशत का भुगतान कर सकते हैं.

अगर कोई यूजर अपने एक्स सीरीज के स्मार्टफोन को नए एक्स सीरीज फ्लैगशिप के साथ अपग्रेड करना चाहता है, तो वह अपने स्मार्टफोन को वापस कर सकता है. इसके बदले, नए एक्स सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीद सकता है. यूजर्स को इस एक्स सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का केवल 70 प्रतिशत ही देना होगा.

पढ़ेंःस्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हई

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details