नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ ऊर्जा पर चर्चा करने के अलावा, उन्होंने आध्यात्म पर भी बात की. मोदी ने अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मंगलवार को मस्क से मुलाकात की. वो यहां विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों से भी मिले. प्रधान मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, एलन मस्क, आपसे शानदार मुलाकात हुई. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्म तक के मुद्दों पर बातचीत की.
मस्क ने प्रतिक्रिया दी:मोदी के साथ शानदार बातचीत. टेस्ला के सीईओ ने न्यूयॉर्क में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी पोस्ट किया- फिर से मिलना एक सम्मान की बात थी. बैठक के बाद, मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी कंपनी अब जितनी जल्दी हो सके भारत आएगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. सौर ऊर्जा में निवेश के लिए भारत अच्छी जगह है. हम भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं.