दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Elon Musk met PM Modi : बिजनेस के अलावा इस मुद्दे पर भी बातचीत की दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने - twitter owner elon musk

पीएम मोदी अपनी पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. वहीं, बाइडेन ने उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया है.

Elon Musk met PM Modi
एलोन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की

By

Published : Jun 21, 2023, 6:19 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ ऊर्जा पर चर्चा करने के अलावा, उन्होंने आध्यात्म पर भी बात की. मोदी ने अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मंगलवार को मस्क से मुलाकात की. वो यहां विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों से भी मिले. प्रधान मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, एलन मस्क, आपसे शानदार मुलाकात हुई. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्म तक के मुद्दों पर बातचीत की.

मस्क ने प्रतिक्रिया दी:मोदी के साथ शानदार बातचीत. टेस्ला के सीईओ ने न्यूयॉर्क में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी पोस्ट किया- फिर से मिलना एक सम्मान की बात थी. बैठक के बाद, मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी कंपनी अब जितनी जल्दी हो सके भारत आएगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. सौर ऊर्जा में निवेश के लिए भारत अच्छी जगह है. हम भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं.

Tesla CEO Eon musk ने कहा, मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं. मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर जीवन के अर्थ और क्या वो ईश्वर में विश्वास करते हैं,इस पर चर्चा की थी. मैं कहूंगा कि मैं आम तौर पर ईसाई धर्म की शिक्षा से सहमत हूं, लेकिन मैं धार्मिक नहीं हूं. मैं कभी विशेष रूप से धार्मिक नहीं रहा, उन्होंने कहा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह ईश्वर में विश्वास करते हैं, मस्क ने उत्तर दिया किसी ने ब्रह्मांड बनाया है, या फिर यही ब्रह्मांड है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details