दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सफेद दाग की दवा खोजने वाले वैज्ञानिक को मिला 'साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' - साइंटिस्ट आफ द ईयर अवार्ड

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सफेद दाग की प्रभावी दवा समेत कई हर्बल उत्पाद तैयार करने वाले अपने वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार पांडेय को 'साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित किया है. डीआरडीओ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांडेय को यह सम्मान प्रदान किया. पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

DRDO's 'Scientist of the Year Award , hemant kumar pandey
सफेद दाग की दवा खोजने वाले वैज्ञानिक को मिला डीआरडीओ का 'साइंटिस्ट आफ द ईयर अवार्ड'

By

Published : Dec 25, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :डॉ. हेमंत कुमार पांडेय डीआरडीओ की पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) स्थिति प्रयोगशाला- रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डीआईबीईआर) में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद पर तैनात हैं तथा पिछले 25 सालों से हिमालय क्षेत्र की जड़ी-बूटियों पर शोध कर रहे हैं. वैसे तो वह छह दवाओं एवं हर्बल उत्पादों की खोज कर चुके हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खोज सफेद दाग यानी ल्यूकोडर्मा की दवा ल्यूकोस्किन की खोज करना है.

हिमालयी जड़ी-बूटियों से तैयार यह दवा सफेद दाग की समस्या का प्रभावी निदान करती है. इस तकनीक को कुछ साल पहले नई दिल्ली की एमिल फार्मास्युटिकल को हस्तांतरित किया गया था. मौजूदा समय में यह ल्यूकोस्किन एक प्रभावी दवा के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.

ल्यूकोस्किन को हिमालयी क्षेत्र में दस हजार फुट की ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे विषनाग से तैयार किया गया है. यह औषधि खाने और लगाने वाली, दोनों स्वरूपों में उपलब्ध है. अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों का इससे उपचार किया जा चुका है.

विश्व में वैसे तो एक से दो फीसदी लोग सफेद दाग की समस्या से प्रभावित हैं, लेकिन भारत में ऐसे लोगों के तीन से चार फीसदी होने का अनुमान है. इस हिसाब से यह संख्या पांच करोड़ बैठती है. यह आटो इम्यून डिसआर्डर है, जिसमें त्वचा के रंग के लिए जिम्मेदार कुछ सूक्ष्म कोशिकाएं निष्क्रिय हो जाती हैं. हालांकि इसका शरीर की क्षमता पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है.

पढ़ें-एयर पॉड्स प्रो से कम होगी सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत

पांडेय ने इसके अलावा खुजली, दांत दर्द, रेडिएशन से बचाने वाली क्रीम, हर्बल हेल्थ उत्पाद आदि तैयार किए हैं. इनमें से ज्यादातर उत्पादों की तकनीक हस्तांतरित हो चुकी है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details