दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

दिल्ली : सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, DDMA ने जारी किया आदेश

DDMA ने कोरोना के मद्देनजर गणेश चतुर्थी पूजा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं करने का आदेश जारी किया है. DDMA ने लोगों को घरों पर ही पूजा करने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर...

गणेश चतुर्थी पूजा
गणेश चतुर्थी पूजा

By

Published : Sep 8, 2021, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक जगहों पर पूजा नहीं हो पाएगी. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

डीडीएमए ने आदेश जारी करते हुए लोगों को घरों पर ही रहकर पूजा करने की सलाह दी है. अथॉरिटी के आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर पूजा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी विजय देव द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए त्योहार को घर पर मनाने की ही सलाह दी जाती है. इसी के साथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को इसका पालन कराने की ज़िम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें :Ganesh Chaturthi: रोजी-रोटी का संकट, बावजूद मूर्तिकार बप्पा का दे रहे रंग-रूप

बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को तमाम लोगों और धार्मिक संगठनों को इस सम्बंध में सूचना देने के लिए कहा गया है. साथ ही ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि लोग शांति से त्योहार मनाएं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details