दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

भारत - चीन के बीच का अंतर बताया वरिष्ठ वैज्ञानिक ने , हाइब्रिड इम्युनिटी को लेकर कही ये बात - Covid vaccines

CSIR के पूर्व निदेशक ने आगे कहा कि चीन में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि दिख रही है, क्योंकि पड़ोसी देश संक्रमण की विभिन्न लहरों से नहीं गुजरा है, जिनका भारत सामना कर चुका है. India covid cases . corona in china . Omicron . Omicron Subvariants  BF.7

covid cases in india coronavirus corona cases in india coronavirus news coronavirus update covid 19 india corona covid cases in india in last 24 hours today china covid cases in china corona news coronavirus india worldometer lockdown news covid india new covid variant corona update india covid cases china covid cases corona cases in india today bf7 covid variant covid-19 vaccine covid cases in india today corona update in india covid in india
हाइब्रिड इम्युनिटी कोरोना

By

Published : Dec 23, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 12:27 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस के बीएफ.7 स्वरूप को लेकर जारी आशंकाओं को दूर करते हुए एक प्रमुख वैज्ञानिक ने शुक्रवार को कहा कि BF.7 ओमिक्रोन स्वरूप का एक उपस्वरूप है और भारत को अपनी आबादी पर इसके संभावित प्रकोप को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. बेंगलुरु स्थित Tata Institute for Genetics and Society ( TIGS ), के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्रा ( Rakesh Mishra TIGS director ) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में हालांकि, आगाह किया कि मास्क पहनने और भीड़ में अनावश्यक जाने से बचने की सलाह को हमेशा मानना चाहिए. India covid cases . corona in china . Omicron Subvariants BF.7

CSIR - Centre for Cellular and Molecular Biology के पूर्व निदेशक ने आगे कहा कि चीन में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि दिख रही है, क्योंकि पड़ोसी देश संक्रमण की विभिन्न लहरों से नहीं गुजरा है, जिनका भारत सामना कर चुका है. Rakesh Mishra TIGS director ने कहा, ‘‘ Omicron subspecies BF.7 ( BF7 ओमिक्रोन का एक उपस्वरूप है) कुछ छोटे बदलावों को छोड़कर मुख्य संरचना ओमिक्रोन की तरह ही होगी. इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है. हम में से अधिकांश ओमिक्रोन लहर से गुजर चुके हैं. इसलिए हमें इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वास्तव में यह वही वायरस है.’’

TIGS director Rakesh Mishra ने कहा कि चीन अपनी zero covid policy के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, जिसके तहत अधिकारी अपार्टमेंट इमारतों को बंद कर देते हैं और यहां तक ​​कि एक निवासी में संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके पड़ोस के घर को भी बंद कर देते हैं, जिससे लोगों को बहुत असुविधा होती है. Rakesh Mishra ने कहा कि चीनी आबादी स्वाभाविक रूप से संक्रमण के संपर्क में नहीं आई है और उन्होंने बुजुर्ग लोगों को टीका लगाने के लिए समय का सदुपयोग नहीं किया. bf 7 covid variant .

Hybrid Immunity
मिश्रा ने चीन की स्थिति के बारे में कहा, ‘‘इसलिए जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उनके लक्षण गंभीर हैं. युवाओं को अब भी कोई समस्या नहीं है. लेकिन बुजुर्ग जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था, उनमें यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है.’’ उनके अनुसार, अधिकांश भारतीयों ने hybrid immunity ( हाइब्रिड इम्युनिटी ) हासिल कर ली है, जिसका अर्थ है कि vaccines के माध्यम से और स्वाभाविक संक्रमण के बाद विकसित प्रतिरोधक क्षमता उन्हें coronavirus के विभिन्न स्वरूपों से बचाती है.

मिश्रा ने कहा कि भारत में मौजूदा समय में लगाए जा रहे anti Covid vaccines ओमिक्रोन के अलग-अलग उपस्वरूप का प्रसार रोकने में असरदार हैं, क्योंकि कई अध्ययनों से संकेत मिलता है कि इस साल की शुरुआत में ओमिक्रोन की बड़ी लहर के दौरान भी भारत में ज्यादातर मरीज अस्पतालों में भर्ती नहीं हुए थे. गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है. bf7 covid variant . omicron new variant in india .

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी

Last Updated : Dec 23, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details