हैदराबादः आप फोन का इस्तेमाल किस किस वजह से करतें हैं? मूवीज देखने के लिए, गेम्स खेलने के लिए या हैवी फाइल्स को डॉउनलोड करने के लिए, या फिर पढाई करने के लिए, ऑनलाइन ऑफिस का काम करने के लिए, आदि. जैसे जिसकी जरुरत, वैसा ही फोन लेना चाहिए.
पढ़ेंः-बाइंग गाइड:जानिए शुद्ध घी से जुड़ी सभी जरुरी बातें
कंज्यूमर वॉइस ने मार्किट के 15 टॉप स्मार्टफोन्स ब्रांड्स का सर्वे किया और स्मार्टफोन्स खरीदेने के लिये कुछ मापदंडों को तैयार किया है. यह इस प्रकार हैंः-
प्रोसेसर:किसी भी स्मार्टफोन के अच्छे से काम करने में, उसके प्रोसेसर का बहुत बड़ा योगदान होता है. प्रोसेसर, स्मार्टफोन के लिए, दिमाग की तरह काम करता है. यह फोन की स्पीड को बढ़ाता है. जितना अच्छा प्रोसेसर होता है, उतने ज्यादा टास्क आप कर पाते हैं. हर फोन का प्रोसेसर और उसकी प्रोसेसिंग पॉवर अलग-अलग होते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम, यूजर इंटरफेज,ब्लॉटवेयर,आदि मोजूद हैं.
बैटरीःकिसी भी स्मार्टफोन में बैटरी की एक अहम भूमिका होती है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से बैटरी का चयन करें. अगर आप अपने फोन से इंटरनेट और ऐप का इस्तेमाल, गेम्स खेलना, वीडियो देखना, आदि करते हैं, तो आपको 3500 एमएएच या उससे अधिक बैटरी वाले स्मार्टफोन को लेना चाहिए. वहीं, अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल कम करते हैं यानि मैसेज, कॉल, आदि के लिए ही सिर्फ करते हैं, तो 3000 एमएएच की बैटरी से भी आपका फोन लगभग पूरे दिन चल जाएगा.
ऑपरेटिंग सिस्टम:स्मार्टफोन में ओएस यानि ऑपरेटिंग सिस्टम के दो ऑप्शन्स एंड्रॉइड और आईओएस होते हैं. आमतौर पर, आईओएस(आई फोनस) एंड्रॉइड की तुलना में महंगे होते हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम, आपके फोन के इस्तेमाल करने के तरीके को आसान बनाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम को समझने के लिए, एंड्रॉइड और आईओएस के अंतर को समझना भी बहुत जरुरी है.
- गूगल एंड्रॉइड: एंड्रॉइड पर चलने वाले स्मार्टफोन्स, इस्तेमालकरने में आसान होते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर पे उपलब्ध विभिन्न प्रकार के ऐप्स, गेम आदि का प्रयोग कर सकते हैं. अपने बजट के आधार पर, आप एंड्रॉइड फोन को चुन सकते हैं.
- एप्पल आईफोन ओएस (आईओएस): आईओएस का उपयोग करना और सीखना आसान है. इससे यूजर एप्पल ऐप स्टोर का उपयोग कर सकता है. ऐप्स के रिलीज होने से पहले उनकी जांच की जाती हैं, ताकि आप निश्चिंत हो सकते हैं कि यह ऐप्स उपयोग करने के लिए सुरक्षित हैं. हालांकि, एप्पल आईफोन महंगे होते हैं. अगर आप नए नए स्मार्टफोन्स के शौकीन नहीं हैं, तो कम कीमत पर भी आप पुराने हैंडसेट्स ले सकते हैं.