नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज 11 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आयोजन एक्सपो सेंटर में किया जा रहा (Auto Expo organized in Greater Noida) है. इसमें 50 से ज्यादा न्यू व्हीकल लॉन्च किए जाएंगे. देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को एक्सपो के जरिए जनता के सामने रखेंगी. ऑटो एक्सपो में कई वीवीआईपी के आने की भी संभावना है. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है, ताकि 11 से लेकर 18 जनवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे और लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े.
मारुती पेश करेगी 3 नई कार
ऑटो एक्सपो 2023 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती (Maruti) अपनी 3 नई एसयूवी पेश करने जा रही है. इसमें 2 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक और 1 एसयूवी होगी. इसके अलावा मारुती एक्सपो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को भी प्रजेंट किया जाएगा. वहीं, एक्सपो में 2023 MG Hector फेसलिफ्ट को भी उतारा जा सकता है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत नहीं बताई गई है लेकिन, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इसकी कीमत 14 से 20 लाख के करीब हो सकती है. SUV की तरह 2023 MG Hector में भी 18 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. टेल लैम्प्स में बदलाव करते हुए रेड स्ट्राइप से कनेक्ट किया गया है.
टाटा मोटर्स पेश करेगी इलेक्ट्रिक कार
भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) Auto Expo 2023 में 3 नई ईवी उतारने जा रही है. इसमें हैरियर, सफारी एसयूवी और अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक व्हीकल वेरिएंट शामिल है. टाटा मोटर्स हाल ही में लॉन्च की गई नेक्सन ईवी (TATA Nexon EV), टाइगर ईवी (Tiger EV) के साथ टियागो ईवी (TIAGO EV) को भी एक्सपो में उतार सकती है. वहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टाटा अपने पंच हैरियर, सफारी एसयूवी और अल्ट्रोज हैचबैक को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में शामिल कर सकती है.
ऑटो एक्सपो का टाइम व फीस
ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन 11 से 18 जनवरी तक किया जा है. हालांकि, 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रिजर्व रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी सुबह 11 से शाम 7 बजे कारोबारियों के लिए खुला रहेगा. जबकि 14 से 18 जनवरी तक आम लोग गाड़ियों का दीदार कर सकेंगे. एक्सपो में एंट्री सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगी. इसके लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी होगी. कारोबारियों के लिए जहां टिकट की कीमत 475 रुपए रखी गई है तो आम लोगों के लिए 350 रुपए रखी गई है. आप इसके टिकट bookmyshow.COM पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ऑटो एक्सपो 2023 के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, एडवाइजरी के मुताबिक चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पार्किगं में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.